न्यूयार्क फैशन वीक में मशहूर फैशन डिजाइनर बिभु मोहपात्रा और नारायण ज्वैलर्स के नए कलेक्शन में फॉरएवरमार्क के हीरों का बढ़ा आकर्षण

न्यूयॉर्क के मशहूर फैशन डिजाइनर बिभु मोहपात्रा और फॉरएवरमार्क ने अपने गठजोड़ को और मजबूत बनाते हुए न्यूयार्क फैशन वीक में डीबीयर्स के हीरों से तैयार नए कलेक्शनों का शानदार प्रदर्शन किया। केतन एवं जतीन चौकसी के नारायण ज्वैलर्स के साथ मिलकर फॉरएवरमार्क ने अपने अत्यंत सुंदर, दुर्लभ और जिम्मेदारी पूर्ण सोर्स किये गए हीरों के बेहतरीन डायमंड ज्वैलरी पीसेस का फॉल विंटर २०१९ कलेक्शन में प्रस्तुत किया।

बिभू महापात्र के इस दसवें संस्मरणीय कलेक्शन में गत दशक के बोल्ड प्रिंट, इंट्रिकेट बीडिंग और शो-स्टॉपिंग सिल्हूट्स का समावेश था। बिभू का फॉल विंटर २०१९ कलेक्शन यूके के माउंट स्टीवर्ट, उसके एतिहासिक प्रसिद्ध उद्यानों और उन्हें तैयार करने में मदद करने वाली महिलाओं के विशेष प्रदर्शन से प्रेरित था। अक्सर ये पुरुषों के परिधान के रूप में दुनिया के कई स्थानों में पहुंची और ये हमेशा इंट्रिकेट एंब्रायोडरीज, टेक्सचर्ड फैब्रिक्स और बगीचों के सुंदर चित्रों के साथ महिलाओं के इर्दगिर्द चलते प्राकृतिक परिवेश से प्रेरित होती हैं। बिभू के इस दस वर्षीय सफलता के साल में महिलाएं अपने परिधानों में इनके कलेक्शन को समाहित कर सकती हैं।

केतन और जतीन चौकसी के नारायण ज्वैलर्स ने १८ कैरेट के व्हाइट और रोज गोल्ड में फॉरएवरमार्क डायमंड ज्वैलरी को विशेष रूप से तैयार किया है ताकि बिभू के फॉल विंटर कलेक्शन २०१९ शो में उसकी कलात्मकता और समृद्ध टेपेस्टूी दिखे।

बिभू के डिजाइनों की उत्कृष्ट शिल्प कौशल उनके इन्नोवेटिव ज्वैलरी कलेक्शनों की उत्कृष्टता, कलप्नाशीलता और एलिगेंट्स में साफ झलकती है। इन कलेशनों में ग्लैमर वाले नेकलेस, ईयर कफ, कॉकटेल रिंग्स, स्टेटमेंट नेकलेस, फ्रंट और बैक ईयर क्लिप्स वाले मल्टी-फंक्शनल इयररिंग्स और चैंडिलियर्स ईयरिंग्स जो पूरी तरह महिलाओं को समर्पित है, शो के शानदार आगाज थे।

इस अवसर पर बिभू महापात्र ने कहा कि फॉल २०१९ कलेक्शन शो मेरे दसवें साल के उपलक्ष्य में मेरे लिए बहुत खास है। मेरी १० साल की यह यात्रा बिभु के कलेक्शनों को चाहने वाली महिलाओं के समर्थन के बिना संभव नहीं था। इस कलेक्शन से मैं उन्हें मेरी इस यात्रा में शामिल होने के लिए सम्मानित करता हूं। इस शो में मैं अपने सहयोगियों के रूप में फॉरएवरमार्क और नारायण ज्वैलर्स को पाकर बहुत खुश हूं। मैंने फॉरएवरमार्क के साथ अनेक काम किये हैं और उनके साथ हमारी प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता की साझेदारी बनी हुई है। उनकी पहचान उनकी ब्रांड विचारधारा और डिजाइन सिद्धांतों हैं जिसके तहत वे सबसे सुंदर, दुर्लभ और जिम्मेदारी पूर्ण सोर्स किये गए हीरे परोसते हैं।

फॉरएवरमार्क इंडिया के प्रेसिडेंट सचिन जैन ने कहा कि हम बिभू मोहपात्रा के न्यूयार्क फैशन वीक शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। उनके साथ हमारे और नारायण ज्वैलर्स के संबंध और मजबूत हुए हैं। फॉरएवरमार्क हमेशा न केवल लाइक-माइंडेड ब्रांडों जो हमेशा इन्नोवेशन में विश्वास करते हैं, के साथ हमेशा काम किया है बल्कि असाधारण डिजाइन वाले लीडरों के साथ भी कदम मिलाया है। इस वैश्विक मंच वाले शो में हमने भारतीय कारीगरी और डिजाइनों की उच्च गुणवत्ता और शुद्धता को प्रस्तुत किया है। इसके लिए हमने भारत के सबसे बेहतरीन ज्वैलर्स - नारायण ज्वैलर्स के साथ एक विशेष संग्रह तैयार करने के लिए भागीदारी की है।

नारायण ज्वैलर्स के मालिक केतन चोकशी ने का कि हम फॉरएवरमार्क के साथ एक बार फिर भागीदार बनके और बिभु के इस १० साल के समारोह में भाग लेकर काफी खुश हैं। हमारे लिए, फॉरएवरमार्क हीरे की विशेषता वाले ज्वैलरी पीसेस बनाना काफी महत्वपूर्ण है। ये आधुनिक समकालीनता को परिभाषित करते हैं और ये बिभू के कुटिर पीसेस के लिए एकदम सही संगत है। इनके नए कलेक्शन में ४१ डिजाइनर पीसेस शामिल हैं। इनके प्रत्येक पीसेस में सही संतुलन बनाया है। प्रत्येक डिजाइन लाइटवेट वाले स्टेटमेंट और क्लासिक होते हैं। इसमें कुछ बड़े पीसेस भी सुंदर और भव्य दिखते हैं। इसकी डिजाइनों में फ्लेक्सिबिलिटी इतनी है कि इसे किसी भी परिधान एवं पोशाकों के साथ पहना जा सकता है।