जीजेएफ की क्षेत्रीय बैठक एसजीएल द्वारा प्रायोजित

जीजेएफ की अगस्त में हुई वार्षिक क्षेत्रीय बैठक में बाजार के महत्वपूर्ण मुद्दों को कवर करने की समीक्षा की गई। सोलिटेयर जेमोलोजिकल लैबोरेटरीज (एसजीएल) ने इस पूरी बैठक को प्रायोजित किया था। बैठक में एसजीएल के निर्देशक श्री चिराग सोनी और श्रीमती शिरीन बंदुकवाला शरीक हुए। दोनों निर्देशकों ने बैठक में सिंथेटिक डायमंड्स को लेकर अंतरराष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में बढ़ती समस्या और इसके खतरों से निपटने के लिए बेहतरीन समाधान पर प्रकाश डाला।

एसजीएल ने इस बैठक में अपने सीवीडी परीक्षण प्रक्रियाओं के शुभारंभ की घोषणा की। इसे महीने के अंततक कोलकाता में शुरु किए जाने की उम्मीद है।

श्री सोनी ने कहा ‘इस इवेंट को स्पांसर करने का हमारा मुख्य उद्देश्य इंडस्ट्री के अग्रणी कंपनियों से मिलना और यहां की समस्याओं के बारे में जानना था। यह हमारे लिए सौभाग्य एवं महान अवसर है। हम बाजार की जरुरत के मुताबिक लगातार अपने परिचालनों में बदलाव करते रहते हैं।

एसजीएल की टीम को २१ अगस्त, २०१४ को दुबई में अपने ११वीं प्रयोगशाला के शुभारंभ करने के लिए गर्व है क्योंकि विेश्व में दुबई डायमंड और गोल्ड का हब है।