जीएसआई नॉलेज सेंटर में फस्र्ट ज्वैलरी डिज़ाइन वर्कशॉप का सफल आयोजन

रोहित लाहोटी
जीएसआई के मुंबई के बीकेसी स्थित जीएसआई नॉलेज सेंटर में फ्री हैंड ज्वैलरी डिजाइन वर्कशॉप का सफल आयोजन हुआ। जीएसआई एजुकेशन के हेड राजन गोंडकर ने मिलेनियल के लिए प्रेरणात्मक डिजाइंस प्रस्तुत किया। यह अपने आप में अनूठा सेमिनार था जिसका उद्देश्य छात्रों की सोच को एक सीमित दायरे से बाहर निकालना था और ज्वैलरी डिजाइनिंग के विभिन्न रूपों और ऑब्जेक्ट्स से प्रेरित करना था।

इस एक दिवसीय शैक्षिक कार्यक्रम में फ्रीहैंड स्केचिंग विषय पर भी संबोधित किया गया। छात्रों ने अलग-अलग स्टेंसिल और उपकरण के माध्यम से निशुल्क हेंड स्केचिंग डिज़ाइन का प्रदर्शन किया और डिजाइन के लिए स्वैच्छिक और आविष्कारशीलता का पता लगाया।

जीएसआई वर्कशॉप में भाग ले रहे एक छात्र रोहित लाहोटी ने कहा कि जीएसआई नॉलेज सेंटर में आज हमें बुनियादी गहनों के रूपों को जानने का समृद्ध अनुभव मिला। इस सत्र का सबसे अच्छा हिस्सा था जिसमें मैंने कक्षा के वातावरण को महसूस किए बिना अपनी गति से काम किया। कर्मचारी मददगार थे और मुझे सारे निर्देश मिलते गए। मैं अगले सत्र में भी यहां आना चाहूंगा।

इस वर्कशॉप को भारी प्रतिसाद मिला और आगामी ऐसे वर्कशॉप के बारे में भी छात्रों ने जानने की पूरी कोशिश की। फ्रीहैंड डिज़ाइन वर्कशॉप खख, ५ फरवरी को सुबह ९:३० बजे से दोपहर के २:३० बजे तक बीकेसी स्थित ट्रेड सेंटर के ६०१-बी, ६ वीं मंजिल पर आयोजित किया जाएगा। यह वर्कशॉप बिलकुल नि:शुल्क है।

ये वर्कशॉप कम्युनिटी के आउटरीच और डिजाइनिंग की बेहतर तरीके से समझने का एक हिस्सा है और छात्रों को जीएसआई के पूर्ण पाठ्यक्रमों में दिलचस्पी पैदा करना है।