जीएसआई का पुणे में होने जा रहा है फ्री में ज्वैलरी डिजाइन वर्कशॉप

जीएसआई अपने एजुकेशन हेड राज गोंडकर के डिजाइन वर्कशॉप को फ्री में प्रायोजित करने जा रहा है। यह वर्कशॉप पुणे युनिवर्सिटी में २४ अक्तूबर को सुबह १० बजे से शाम के ४ बजे तक होगा। जेमोलॉजिकल साइंस इंटरनेशनल एक अग्रणी जेमोलोजिकल बॉडी है जो जेमस्टोन की पहचान और उसकी ग्रेडिंग सेवाएं उपलब्ध कराती है।

इस वर्कशॉप में जीएसआई के एजुकेशन हेड राज गोंडकर (बीएफए) छात्रों की सहज रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हुए उनके स्केच और विभिन्न डिजाइनों के बारे में बतलाएंगे।

जीएसआई का उद्देश्य शहर में डिजाइन वर्कशॉप आयोजित करना है जिससे कि देशभर के छात्रों के सहज कौशल को विकसित किया जा सके। पुणे के वर्कशॉप में पुणे विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुला रहेगा। इसमें एक घंटे का प्रजेंटेशन होगा और बाद में सवाल-जवाब के सत्र होंगे। छात्रों को एक्सरसाइज बुक दिये जाएंगे।

यह वर्कशॉप ज्वैलरी डिजाइन को कैरियर विकल्प के रूप में बढ़ावा देने के लिए शहर विश्वविद्यालयों के साथ जीएसआई की निरंतर छात्रों तक पहुंच और साझेदारी का हिस्सा है क्योंकि वे इंडस्टी प्रोफेशनल्स के साथ बेहतर समझ, स्वीकृति और समावेशन सहित काम कर सकते हैं।