एचआरडी एंटवर्प इंडिया - न्यू एज्युकेशन कैम्पस का उदघाटन

एचआरडी एंटवर्प डायमंड्स, जेमस्टोन्स और ज्वैलरी इंडस्ट्री से संबंधित शिक्षा के लिए वैश्विक स्तर पर हमेशा आगे रहे हैं। इंडियन जेम एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री के डायमंड्स, जेमस्टोन्स और ज्वैलरी के निर्यात में आगे होने के मद्देनजर एचआरडी एंटवर्प ने इस साल के आरंभ में भारत में शिक्षा गतिविधियों को विस्तारित करने का निर्णय लिया और अब मुंबई में छात्रों के लिए एक नया शिक्षा परिसर खोल रहा है।

एचआरडी एंटवर्प के चेयरमैन और एडब्ल्यूडीसी के सीईओ एरी एपस्टीन ने आईएलएंडएफएस फाइनेंशियल सेंटर में एचआरडी एंटवर्प इंडिया के नए शिक्षा परिसर का उद्घाटन किया। यह परिसर भारत डायमंड बॉर्स, बीकेसी में है । ९ नवंबर, २०१७ को आयोजित इस समारोह में विभिन्न भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय गणमान्य व्यक्ति और भारतीय हीरे उद्योग के दिग्गज उपस्थित थे ।

भारत में तकनीकी और उच्च गुणवत्ता वाले जेम एंड ज्वैलरी शिक्षा की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए इस अत्याधुनिक परिसर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त एचआरडी एंटवर्प 'प्रमाणित डायमंड ग्रेडर' डिप्लोमा कोर्स , लघु अवधि के हीरे की ग्रेडिंग और पहचान कोर्सेस, रिटेल ज्वैलरी कोर्सेस और कस्टोमाइज्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम होंगे।