आईजीआई शैक्षिक संगोष्ठियों के माध्यम से हीरा
प्रेमियों को सशक्त बनाने का क्रम जारी रखा

आईजीआई द्वारा मुंबई में हाल ही में आयोजित अपने डायमंड ज्वैलरी के बारे में जाने, सेमिनार को काफी प्रशंसा और प्रतिसाद मिला

ग्राहकों को हीरे और फाइन डायमंड ज्वैलरी के बारे में शिक्षित करने के अपने निरंतर प्रयासों को जारी रखते हुए आईजीआई ने मुंबई में अपने क्लाइंट शिवशुभम ज्वैलर्स के लिए अपने डायमंड ज्वैलरी के बारे में जाने विषय पर सेमीनार का आयोजन किया। इस सेमिनार में प्रतिभागियों को हीरे के इतिहास से लेकर खनन और बाज़ार तक तथा ४सी - कैरेट, कलर, क्लारिटी और कट के आधार पर स्टोन्स के मूल्यांकन पर अधिक जोर दिया गया और गहन जानकारी दी गई।

हीरे के प्रेमियों के बीच जागरूकता फैलाने के व्यापक दृष्टिकोण वाले इस सेमीनार में ग्राहकों को विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया गया जिससे कि हीरे की सुंदरता और उसकी कीमत निर्धारण में मदद मिल सके। प्रतिभागियों को हीरे के गहनों में ग्रेडिंग और प्रमाणन प्रक्रियाओं के बारे में अवगत कराया गया और प्रमाणीकरण प्राधिकारी द्वारा गहने को प्रमाणित करने के महत्व पर जोर दिया गया। उन्हें दुनिया भर में आईजीआई लैब्स में प्रमाणीकरण प्रक्रिया और विश्वसनीयता तथा हीरे के साथ संलग्न आईजीआई रिपोर्ट के बारे में भी बताया गया।