इंटरनेशनल ज्वैलरी एक्सपर्ट तात्याना पीफाफर के

साथ आईआईजी ने विशेष सेमिनार का आयोजन किया

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जेमोलॉजी (आईआईजी) ने हाल ही में मुंबई स्थित अपने पंचरत्न कैंपस में इंटरनेशनल ज्वैलरी एक्सपर्ट और ज्वैलरी पारखी तात्याना पीफाफर की मेजबानी में एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया।

सुश्री तात्याना पीफाफर प्रसिद्ध इंटरनेशनल ज्वैलरी एक्जीबीशंस जैसे हांगकांग ज्वैलरी एंड जेम फेयर, टॉप माक्र्स मोनाको और बेसलवल्र्ड में हमेशा आती हैं और यहां दर्शाए गए सभी प्रकार की ज्वैलरी के बारे में मूल्यवान जानकारी प्रदान करती हैं। वे हमेशा प्रतिभागियों को कलेक्टिबल ज्वैलरी और इलुस्ट्रिअस ज्वैलरी डिजाइनरों जैसे वैलेस चैन, अन्ना हू, वीरेन भगत और जेएआर के ज्वैलरी के काम पर अपनी जानकारी साझा करती हैं।

सुश्री पीफाइफर ने भारतीय हस्तशिल्प के आभूषणों पर भी विस्तार से जानकारी दी और उभरते भारतीय ज्वैलर्स को सलाह दी जो वैश्विक मंच पर अपने काम को ले जाना चाहते हैं।

आईआईजी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल देसाई ने इस अवसर पर कहा कि आईआईजी में हम अपने छात्रों को सर्वोत्तम तकनीक और बाजार प्रथाओं में प्रशिक्षण देने पर जोर देते हैं ताकि वे वैश्विक बाजार में योग्य प्रतिस्पर्धी हो सकें। सुश्री पीफाफर के साथ सेमिनार का आयोजन करके हमें काफी खुशी है और उम्मीद है कि सेमिनार में उपस्थित सभी लोग इससे प्रेरित हुए होंगे। हम भविष्य में भी ऐसी कार्यशालाओं और संगोष्ठियों को जारी रखेंगे।