प्रतिष्ठित ज्वैलरी डिजाइनर हर्षद अजूमल ने अपने बेहतरीन डेसर्ट कलेक्शन को लांच किया है। इस कलेक्शन में उनके ट्रेवल एवं रोमांचक एडवेंचर्स का सुंदर समावेश है। इसमें कॉकटेल इयरिंग्स, बैंगल्स और ब्रैसलेट्स हैं जिसमें रेगिस्तान के सैंड, खानाबदोश और आदिवासियों के पारंपरिक परिधानों एवं आभूषणों की झलक है। इसके अलावा सिन्नामॉन और हनी के साथ साथ बन्र्ट अंबर और खाकी रंगों का बेजोड दर्शन है।

इस आकर्षक कलेक्शन के प्रत्येक पीस में वेयरबिलिटी एवं फेमिनिटी है। ये अत्यंत लक्जीरियस ज्वैलरी पीसेस हैं जिनको देखने से डेसर्ट के एडवेंचर वाले वातावरण महसूस होता है। इस कटिंग एज फाइन ज्वैलरी कंपनी हर्षद अजूमल के क्रिएटिव डायरेक्टर ने कहा कि हमारे इस कलेक्शन में आर्गेनिक एवं असाधारण जेमस्टोन्स जैसे फियरी अंबर, फोसिलाइज्ड कार्वड वूड एवं नामिबिया एवं अफ्रिका के मल्टी कलर्ड यूनेकाइट शामिल हैं और इसमें ब्लैक एवं व्हाइट शेड्स के रीच डायमंड्स को भी जोड़ा गया है। इसमें सभी जेम मटेरियल को १८ कैरेट गोल्ड में पिरोया गया है और उसके टेक्सचर उन क्षेत्रों के आदिवासी के गहनों से प्रेरित है। इन कलेक्शनों को मुंबई के पैलेडियम स्थित एच. अजूमल बुटिक में थोड़े समय के लिए प्रदर्शित किया गया है।