बिरधीचंद घनश्यामदास ज्वैलर्स ने इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी वीक २०१४ के दौरान स्पेक्टाकुलर अक्स कलेक्शन जारी किया

इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी वीक २०१४ के दौरान बेहद चमक-दमक और मॉडलों की उपस्थिति के बीच बिरधीचंद घनश्यामदास ज्वैलर्स ने अपना नवीनतम ‘अक्स‘ कलेक्शन को जारी किया। पिछले कुछ दशक से बिरधीचंद घनश्यामदास ज्वैलर्स को सुंदर एवं कला से परिपूर्ण गहने बनाने के लिए जाना जाता है जो कि बेहद उच्च मानक के होते हैं।

बिरधीचंद घनश्यामदास ज्वैलर्स ने बीते कुछ इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी वीक के दौरान अपने चार फ़लैगशिप ब्रांड ‘हुनर‘ , ‘नूर‘, ‘अदृष्य‘ और ‘अरण्य‘ को पेश किया था। हुनर का अर्थ होता है प्रतिभा, जो कि मुगल कालीन कुंदन के लाइन पर बना है और इसमें तराशे हुए हीरों को जड़ा गया है ताकि ये दुल्हन के लिए बेहद अनुरूप हों। नूर कलेक्शन समकालीन महिलाओं के लिए हीरे के प्रति श्रद्धांजलि है।

अदृष्य कलेक्शन में सोने में कीमती पत्थरों को जड़ा गया है और इसे २०११ में लांच किया गया था। अरण्य कलेक्शन २०१२ में जारी किया गया था जो कि भारत के फाउना से पेरित है। इसे कीमती धातुओं और कीमती पत्थरों के मेल से बनाया गया है। बिरधीचंद घनश्यामदास ज्वैलर्स का आमेर कलेक्शन २०१३ में प्रदशिर्त किया गया जो कि जयपुर के प्रसिद्ध आमेर किले की सुंदरता से प्रेरित है।

बिरधीचंद घनश्यामदास ज्वैलर्स के अक्स कलेक्शन के जारी किये जाने के तैयार ब्लैक एक्रिलिक रैम्प चकाचौंध रोशनी से सराबोर था। उसके बैकड्र्रीप में अलंकृत खंभों को सजाया गया था। ग्रेंड हयात के बालरूम में आयोजित इस कार्यक्रम को इस तरह से सजाया गया था कि दर्शक खूबसूरती और भव्यता के उस युग में पहुंच जाएं जहां काल का अहसास ही नहीं हो।

इस कार्यक्रम की शुरूआत सुपर एक्टर और थियेटर पर्सनेलिटी रणजीत कपूर के एकालाप से हुई, जो दर्शकों को वैभव और खूबसूरत यादों के युग में ले गए। जैसे ही रोशनी धीमी हुई, भारत की चोटी की तीन सुपर मॉडलों का रैम्प पर अवतरण हुआ। फ्रेंच फैशन की स्टार उज्ज्वला राउत ने तीन लड़ी वाले रानी हार को प्रदर्शन किया जो कि मोती और एक चौकोर हीरे के पेंडेंट से लैस था और उसमें एक हाथ फूल भी था।

नीना मैनुअल ने गले के करीब पहनने वाले हीरे के एक हार (चोकर) का प्रदर्शन किया जिसके केन्द्र्र में पन्ना था। इसकी के साथ मैच करता हुआ कफ, कान बाली और रिंग भी प्रदर्शित किया गया। अभनेत्री दिपानीता शर्मा ने बिना तराशे गए हीरों से बने हार का प्रदर्शन किया जिसके साथ कानबाली, चूडि़यां और अंगूठी भी थे।

बिरधीचंद घनश्यामदास ज्वैलर्स की नवीनतम प्रस्तूती ‘अक्स‘ को यश अग्रवाल ने बनाया है जिसमें समय का अभिनव प्रदर्शन किया गया है। इसे आप देखेंगे तो इसमें आपको कई युगों का समावेश मिलेगा जो कि कई स्टाइलों और डिजाइनों को अपने में समेटे हुए है। इस आभूषण की विस्तृत जानकारी लेने पर आप पाएंगे कि किस तरह से इसमें कलाकार की क्रिएटिविटी और उनकी कला उजागर हुई है।

अलंकारिक ढंग से बनाए गए इस आभूषण के प्रेरणाश्रोत वे विंटेज सिक्के हैं जिन्हें गुजरे जमाने में शाही घराने के लोग धारण करते थे। यही प्रेरणा जादू की तरह दिखने वालों डिजाइनों के बीच पहुंचा और ऐसा माना गया कि इसे जो धारण करेगा, उसकी यह रक्षा करेगा।

रैम्प पर आकर्षण का केन्द्र एक बेहद भारी क्वाइन बैंगल भी था जो कि मध्यकालीन भारत के प्राचीन क्वाइन ज्वैलरी पर आधारित है। १८ कैरेट के पीले सोने में बनाये गए इस आभूषण में पूरी तरह से तराशे गए हीरों को स्थान मिला है और जहां जरूरत पड़ी है, वहां पन्ने भी पिरोये गए हैं ताकि इसकी सुदरता निखर सके।

इस शो में बालीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की भी धमाकेदार इंट्री हुई। वह एक सैक्सी वेलवेट को सेट में सजी थी और नीचे लहंगा था। उन्होंने बेहद बड़े आकार वाले पेंडेंट के साथ मोतियों की माला धारण किया था और उसी के साथ पर्याप्त पन्ना खंचित कड़ा, एक फ्लोरल अंगूठी और कानबाली भी पहनी हुई थी।

इस भव्य ब्राइडल वियर एवं साडि़यों को पर इम्ब्राइडरी करने और संवारने का काम चोटी के डिजाइनर श्यामल एवं भूमिका ने किया था।

बिरधीचंद घनश्यामदास ज्वैलर्स के क्रिएटिव डाइरेक्टर यश अग्रवाल, डिजाइनर श्यामल और भूमिका ने भी रैम्प पर परिणीति चोपड़ा के साथ कैटवाक किया। यह एक बड़ी सफलता की शाम थी जिसमें ग्लैमर का पुट कूट कूट कर भरा था तभी तो यह दर्शकों के लिए एक यादगार शाम बन सकी। कार्यक्रम के दौरान हॉल दर्शकों से खचाखच भरा था।

बिरधीचंद घनश्यामदास ज्वैलर्स का ‘अक्स‘ ब्राइडल कलेक्शन जारी होने के साथ इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी वीक २०१४ के तीसरे दिन का समापन हुआ।

आईआईजेडब्ल्यू २०१४ को नजराना ने पीसी ज्वैलर्स के साथ मिल कर पेश किया जिसे जीजेईपीसी ने आयोजित किया। इस कार्यक्रम में नालेज पार्टनर की भूमिका निभाई फोरइवरमार्क ने जबकि लाइफस्टाइल पार्टनर अजवा, यू बी ग्रूप और ब्राइट आउटडेर्स थे।