BlueStone.com द्वारा सर्वप्रथम ऑनलाइन डिजाइन सप्ताह का शुभारंभ

पांच उत्कृष्ट कलेक्शनों की डिजाइन के लिए समर्पित एक सप्ताह

भारत के अग्रणी ऑनलाइन ज्वैलरी ब्रांड, BlueStone.com अपनी ताजा पहल के हिस्से के रूप में पांच सीमित संस्करण कलेक्शनों के विशेष डिजाइन के लिए सर्वप्रथम ब्लूस्टोन डिजाइन वीक का शुभारंभ किया। इस वीक के दौरान ज्वैलरी की सुंदरता और उल्लेखनीय डिजाइनों को प्रदर्शित किया जाता है। ज्वैलरी इंडस्ट्री में यह अपनी तरह का पहला इंटरप्राइज था।

ब्लूस्टोन डिजाइन वीक के पहले संस्करण में ५ एक्सक्लूसीव कलेक्शनों को दर्शाया गया जिसमें नेचर से लेकर जेमस्टोन तथा प्रचलित स्टाइल्स तक की विभिन्न डिजाइनों का समावेश था। ये कलेक्शन हैं:

  • ट्रॉपिकल पैराडाइजः यह प्रसिद्ध बैंबू प्लांट के एवरग्रीन ओडे पर आधारित है। इस कलेक्शन में विशुद्ध रुप से तैयार रिंग्स, ईयरिंग्स, चेन्स और पेंडेंट येलो गोल्ड में हैं और इनमें सुंदर ग्रीन स्टोन्स जड़े हुए हैं। इसकी नाजुक और सुंदर पीसेस बैंबू के प्राकृतिक सौंदर्य और एक समकालीन डिजाइन की सेंसिबिलिटी को प्रदर्शित करते हैं।

  • स्टैंडिंग टॉल: यह बेहतरीन बालियों का संग्रह है। इसमें ग्लैमरस और फैशनेबल लंबे झुमके का एक अवतार है। इस कलेक्शन में डायमंड्स, पल्र्स, एमथाइस्ट आदि जैसे विभिन्न प्रकार के शामिल जेमस्टोन्स पर आधारित समकालीन स्टाइल का समावेश है।

  • वन टू वन: यह एवेंट-गार्डे कलेक्शन है जिसमें सोने की दोहरी टोन्स का समामेलन है। यह कलेक्शन आधुनिक स्टाइल पर आधारित है। ये शार्प जिओमेट्रिक एंगल्स और स्ट्रक्चर्ड कव्र्स पर डिजाइन किए गए हैं और इसमें येलो तथा व्हाइट गोल्ड में डायमंड्स सेट किए हुए हैं।

  • शोस्टॉपर्स: एक सही मायने में असाधारण संग्रह है। इसकी ज्वैलरी शानदार ढंग से निर्मित चैंडिलियर्स ऑफ योर की याद दिलाते हैं। शानदार जेमस्टोन्स से जड़ी इसकी ईयरिंग्स फैशन की शानदार शैली और भव्यता को दर्शाती हैं।

  • फ्लोरेंटाइन: इसके कलेक्शन अत्यंत ज्वलंत कलेक्शन हैं जिसमें असंख्य रमणीय पुष्प समूहों को सेट में उत्कृष्टता से पिरोया गया है। इसके स्टेटमेंट रिंग्स, कलरफूल इंयरिंग्स और स्पार्कलिंग पैंडेंट इस कलेक्शन की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं।

BlueStone.com के सीओओ अरविंद सिंघल ने इस डिजाइन वीक पर कहा कि डिजाइन इन्नोवेशन हमारे ब्रांड का प्रमुख हिस्सा है। डिजाइन वीक में हम अपने लगातार हो रहे नए डिजाइन और शैलियों को दर्शाते हैं और अपने ग्राहकों को समकालीन फाइन ज्वैलरी की दुनिया की बेहतरीन ज्वैलरी पेश करते हैं।

अपने महत्वाकांक्षी विकास योजना के तहत BlueStone.com टेक्नोलोजी, लॉजिस्टिक्स और मार्केटिंग पर विशेष जोर देने जा रहा है जिससे कि भारत में फाइन ज्वैलरी की खरीदारी अनुभव को और बेहतरीन बनाया जा सके।

भारतीय बहुमूल्य ज्वैलरी मार्केट जो फिलहाल ६० बिलियन अमेरिकी डॉलर आंका गया है, अगले पांच साल में ११० बिलियन अमेरिकी डॉलर होने का आकलन है जिसमें २-३ बिलियन अमेरिकी डॉलर ऑनलाइन के कारोबार शामिल होंगे। यह ग्राहकों का विश्वास ही है जो वे ज्वैलरी ईकॉमर्स में भरोसा कर रहे हैं और इस क्षेत्र में BlueStone.com अग्रणी है।