द्वारकादास चांदूमल ज्वैलर्स के आभूषण का बहरीन के ज्वैलरी अरेबिया २०१४ में प्रदर्शन



भव्यता और संपन्नता का पर्याय द्वारकादास चांदूमल ज्वैलर्स ने केवल भारत में अपने ब्रांड को प्रतिस्थापित किया है बल्कि विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ी है। बहरीन के ज्वैलरी अरेबिया २०१४ शो में द्वारकादास चांदूमल ज्वैलर्स लगातार दूसरे वर्ष अपने आभूषणों को प्रदर्शित करेंगे। मध्य पूर्व में यह ज्वैलरी शो सबसे प्रतिष्ठित और प्रभावशाली प्रदर्शनियों में से एक है। द्वारकादास चांदूमल ज्वैलर्स के लिए यह शो एक बेहतरीन मंच है, डायमंड के ज्वैलरी के चाहकों एवं ग्राहकों के बीच अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए। इन ज्वैलरी की डिजाइन ग्राहकों की पसंद और वरीयताओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। महिलाओं को इसकी अभिनव कृति और स्टनिंग ज्वैलरी अवश्य पसंद आएगी।

द्वारकादास चांदूमल ज्वैलर्स के सह-निदेशक राजेश तुलसियानी ने कहा कि ज्वैलरी अरेबिया में भाग लेने का यह हमारा दूसरा मौका है। पिछले साल हमें यहां भारी प्रतिसाद मिला था, उसी से प्रेरित होकर हम इस साल अपने उत्तम डायमंड ज्वैलरी की विस्तृत श्रृंखला के साथ इस भव्य ज्वैलरी शो में हिस्सा ले रहे हैं।

द्वारकादास चांदूमल ज्वैलर्स के बारे में:

द्वारकादास चांदुमल ज्वैलर्स शानदार उत्कृष्ट गहनों का पर्याय है। यह अपने गहनों में एक तरह से जादू बुनता है जो स्टाइलिस तो है ही। कहा जाता है कि उम्र बीतने के साथ ही परिपक्वता आती है और द्वारका दास चांदुमल ज्वैलर्स इस क्षेत्र में पांच दशक गुजार चुका है। इसकी शुरूआत १९५८ में हुई थी। समय बीतने के साथ ही यह न सिर्फ डिजाइन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया बल्कि यह अपने समाकालीनों से भी ज्यादा प्रसिद्धी पा गया। इसके बनाये गए गहनों को देख कर ऐसा लगता है कि यह कारीगरी का तो बेजोड़ नमूना है ही, इसमें समकालीन डिजाइन भी समाहित किए गए हैं। जीवन से भी लंबा सिद्धांत पर यह बिल्कुल खड़ा उतरता है। तभी तो इसके ग्राहकों का इतना भरोसा जम पाया है। द्वारका दास चांदुमल ज्वैलर्स आभूषणों के आयात निर्यात कारोबार में भी अग्रणी नाम है। इस ब्रांड के कलेक्शनों में आकर्षक हीरे जड़े, पोलकी और परंपरागत सोने के आभूषण शामिल हैं जो कि नारीत्व का अहसास कराने में सक्षम है।