दुबई मल्टी कमोडिटी सेंटर (डीएमसीसी) ने पुरस्कार प्राप्त ज्वैलरी रिटेलर प्योर गोल्ड ज्वैलर्स को अपने यूएई बुलियन गोल्ड कोइंस की सीरीज के लिए एक अनुमोदित रिटेलर नियुक्त किया है। डीएमसीसी के डिजाइन किये गए ये सिक्के यूएई को सोने का एक बड़े कारोबारी केन्द्र के रूप मे सेलीब्रेट कर रहा है। डीएमसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष अहमद बिन सुलायम ने कहा - आज दुबई सोने का अग्रणी बाजार है और दुनिया के कुल सोने में से ४० फीसदी यहीं से बिकता है। इसके और बढ़ोतरी ही हो रही है। इसमें यूएई गोल्ड बुलियन सिक्कों की बड़ी भूमिका है। यूएई के राष्ट्रपति महामहिम शेख खलीफा बिन जायेद अल नयन और यूएई के उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री तथा दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मोकतम के सम्मान में डीएमसीसी ने २०१२ के दौरान यूएई गोल्ड बुलियन सिक्के को बाजार में उतारा था। इसे लाने का एक और उद्येश्य था कि सोने के एक बड़े कारोबारी केन्द्र के रूप में सेलीब्रेट किया जाए। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के निवेशकों और सिक्का संग्रहकर्ताओं की तरफ से बुलियन सिक्के में रूचि दिखी है, इसलिए प्योर गोल्ड ज्वैलर्स जैसे रिटेलरों को साझीदार बनाया गया है। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि ये सिक्के हवाई अड्डा एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर उपलब्ध हों। प्योर गोल्ड ज्वैलर्स अब इन सिक्कों को पूरे यूएई में ४० स्थानों पर बेचेगा जिनमें आबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर स्थित कंपनी का ड्यूटी फ्री शॉप भी शामिल है। प्योर गोल्ड ज्वैलर्स के सीईओ एवं एमडी करीम मर्चेंट के मुताबिक - डीएमसीसी के यूएई बुलियन गोल्ड सिक्के का रिटेलर बन कर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं जो कि यूएई के राष्ट्रपति महामहिम शेख खलीफा बिन जायेद अल नयन और यूएई के उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री तथा दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मोकतम के सम्मान में बाजार में उतारा गया है।



अब हमारे ग्राहक इस सिक्के को राष्ट्रीय गौरव के रूप में खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा - हमने देखा है कि लोग २४ कैरेट सोने के सिक्कों और बार की खरीदारी निवेश के लिए बढ़ती जा रही है। यूएई बुलियन गोल्ड सिक्के हमें अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाने में भी मदद करेगा। यूएई बुलियन गोल्ड सिक्के के डिजाइन में एक तरफ यूएई के राष्ट्रपति महामहिम शेख खलीफा बिन जायेद अल नयन का चित्र है तो दूसरी तरफ दुनिया के सबसे उंचे टावर बुर्ज खलीफा का चित्र है। इसके अलावा यूएई के उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री तथा दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मोकतम के चित्र वाला भी सिक्का भी उपलब्ध है जिसके दूसरी तरफ दुनिया के सबसे बड़े कृत्रिम टापू पाम जुमैरा का चित्र है।

यूएई बुलियन गोल्ड सिक्के चार वजनों- एक औंस, आधा औंस, चौथाई औंस तथा १/१० औंस में उपलब्ध है। ९९.९९ शुद्धता वाले २४ कैरेट के ये सिक्कों पर गुणवत्ता एवं असली का अरगोर-हेरेस स्टाम्प है। प्योर गोल्ड ज्वैलर्स एक पुरस्कार प्राप्त आभूषण विक्रेता है जो कि ग्राहको की सेवा के लिए जाना जाता है। यह तेजी से बढ़ते ज्वैलरी ब्रांडों में शामिल है जिसका दस देशों में १२५ स्टोर है। प्योर गोल्ड ज्वैलर्स को लगातार पांच वर्षों - २००७-०८, २ ० ० ८ - ० ९ , २ ० ० ९ - १ ० , २ ० १ ० - १ १ , २ ० १ १ - १ २ और २०१२- १३ तक ङ्कबेस्ट सर्विस परफोर्मेंस ब्रांड' का पुरस्कार मिल चुका है। यह पुरस्कार दुबई का आर्थिक विकास विभाग दुबई सर्विस एक्सीलेंस स्कीम -डीएसईएस- के तहत देता है। अंतरराष्ट्रीय कंसलटेंसी फर्म इथोस कंसलटेंसी द्वारा किये गए एक वार्षिक अध्ययन में इसे बेस्ट कस्टमर सर्विस श्रेणी के लिए २००९ और २०१० में चुना गया है। यूएई सुपरब्रांड काउंसिल द्वारा भी इसे २००९ से ही लगातार सुपर ब्रांड के रूप में चुना जा रहा है।