दिल्ली ज्वैलरी एंड जेम फेयर का ६ वां संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न

यूबीएम इंडिया द्वारा आयोजित दिल्ली ज्वैलरी एंड जेम फेयर (डीजेजीएफ) का ६ वां संस्करण नई दिल्ली के प्रगति मैदान में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शो का उद्घाटन सम्मानीय अतिथि माननीय श्रीमती रूबी यादव, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, निफ्ट, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के हाथों हुए। इस अवसर पर राम निवास गोयल, माननीय अध्यक्ष, दिल्ली विधान सभा, श्याम जाजू, नेशनल वाइस प्रेसीडेंट, भारतीय जनता पार्टी, दि बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के अध्यक्ष राम अवतार वर्मा, योगेश सिंगल - प्रेसीडेंट, दि बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली, नवीन कुमार, भाजपा के प्रवक्ता और अध्यक्ष, द बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली, योगेश मुद्रास - एमडी यूबीएम इंडिया और माइकल डक - कार्यकारी उपाध्यक्ष, यूबीएम एशिया जैसे दिग्गज उपस्थित रहे।

यह शो ज्वैलरी इंडस्ट्री का अभिन्न अंग माना जाता है और एक ही छत के नीचे प्रमुख एसोसिएशनों, एक्जीबीटरों और क्रेताओं को एक साथ लाता है। दिल्ली ज्वैलरी और जेम फेयर उत्तर भारत की नंबर १ अंतर्राष्ट्रीय बी २ बी ज्वैलरी प्रदर्शनी है और इंडियन जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री के लिए यूबीएम इंडिया द्वारा सालाना आयोजित होने वाले प्रमुख चार ज्वैलरी शो में से एक है। फेयर को प्रतिष्ठित संगठनों और इंडस्ट्री जैसे दि बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली, जिनके सदस्यों में दिल्ली में अग्रणी निर्माताओं और थोक व्यापारी ज्वैलरी, करोल बाग ज्वैलर्स एसोसिएशन , दिल्ली ज्वैलर्स एसोसिएशन और मालिवाड़ा ज्वैलर्स एसोसिएशन शामिल हैं, का बड़े पैमाने पर समर्थन प्राप्त है।

तीन दिन के इस टड्ढेड शो में सोने, हीरे, सिल्वर, जेम, पर्ल सप्लायर्स और टड्ढेडर्स, प्रेसियस मेटल और ज्वैलरी माउंटिंग ट्रेडर्स और सप्लायर्स, ट्रेड के प्रतिनिधियों और सरकारी आर्गेनाइजेशनों के ३०० से अधिक एक्जीबीटरों को ज्वैलरी निर्माताओं, रिटेलर्स, होलसेलर्स, इंपोर्टर्स और एक्सपोर्टर्स के साथ मिलने, नेटवर्क बनाने और अपने बिजनेस को बढ़ाने का मौका मिला। इस शो में मशीनरी और एंसिलियरी इंडस्ट्री प्लेयर्स ने भी भाग लिया।

इस शो को उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जैसे पड़ोसी राज्यों के साथ-साथ महाराष्ट्र से भारी प्रतिसाद मिला जो इंडस्ट्री के इस मंच का मजबूत और सुदृढ़ होने का सबूत है। इस शो के भव्य प्रदर्शन के लिए यूबीएम इंडिया ने उत्तर भारत के विभिन्न केन्द्रों जैसे जयपुर, लुधियाना और मेरठ में कई सफल रोड शो आयोजित किए। भारत के ९० शहरों में स्टोर से स्टोर की गतिविधियों के साथ ज्वैलरी क्षेत्र के कई प्रमुख ज्वैलर्स को अपने जोन से जोड़ा। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डायमंड एंड जेम्स द्वारा ङ्कडायमंड वर्गीकरण और मूल्यांकनङ्क पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन हुआ तथा भारत के डिजाइन अकादमी के विद्यार्थियों के लिए एक सम्मान समारोह हुआ। यह सम्मान ओलंपिक बॉक्सिंग चैंपियन और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित मैरी कॉम के हाथों हुआ। इसके अलावा यहां १०० से अधिक बायर्स प्रोग्राम भी होस्ट किये गए।

इस समारोह में कुछ प्रमुख प्रदर्शकों में देश के आभूषण निर्माताओं जैसे स्वर्णशिल्प चेन एंड ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड, गीतांजलि ज्वेलरी रिटेल लिमिटेड, जीआईए (जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका), ज़ार ज्वेल्स प्राइवेट लिमिटेडड, युनिक चेन्स प्राइवेट लिमिटेड, यमुना डायमंड, हरि कृष्णा एक्सपोट्र्स प्रा लिमिटेड, ब्लूस्टोन ज्वैलरी और लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड, रॉयल चेन्स प्राइवेट लिमिटेड, रिधि सिधी जेम्स और ज्वैलरी, सोलंकी ज्वैलर्स, दामरा गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड, विकास चेन एंड ज्वेलरी प्रा. लिमिटेड, एन डी डायमंड्स एंड ज्वेल्स, सिल्वर सिटी, यश गोल्ड, शिल्पी ज्वेल्स आदि शामिल थे।

६ वें संस्करण के सफल समापन पर यूबीएम इंडिया प्राइवेट लि. के प्रबंध निदेशक, योगेश मुद्रास ने कहा कि द जेम्स एंड ज्वैलरी मार्केट में उल्लेखनीय बदलाव आना शुरु हो गया है। खासकर जीएसटी के लागू होने के बाद से। वास्तव में देखा जाए तो इस कदम से इंडस्ट्री को अधिक परिपक्व, संगठित और पारदर्शी होने का मौका मिलेगा। जबकि भारत में संगठित रिटेल ज्वैलरी मार्केट अभी भी एक प्रारंभिक अवस्था में है, विकास के लिए अवसर अपार हैं। संगठित क्षेत्र मौलिक भूमिका निभाता रहेगा क्योंकि इसमें उपभोक्ता और आर्थिक परिवर्तनों के अनुकूल होने की पूरी क्षमता है। यह क्षेत्र उपभोक्ता प्राथमिकताओं में बदलाव देख रहा है। नए डिजाइनों और विविध ज्वैलरी की मांग बढ़ने लगी है। इसके अलावा, उत्तरी भारत देश का प्रमुख बाजार है। यह अपने मुगल प्राचीन, स्वर्ण, हीरा और कुंदन नवरत्न सहित लस्टरस और स्टेटमेंट ज्वैलरी पीसे के लिए जाने जाता है। दिल्ली ज्वैलरी एंड जेम फेयर के ६ वें संस्करण ने ज्वैलरी के बाजार में भरोसे की भावना को मजबूत किया और बेहतरीन उत्पादों को प्रदर्शित किया। यह आगामी शादी और उत्सवों के मौसम के लिए अच्छी तैयारी थी। इससे ज्वैलर्स की बिक्री में इजाफा देखने को मिलेगा।

उन्होंने आग कहा कि इस वर्ष के संस्करण में विजिटर्स की संख्या में ५४% की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई जबकि भाग लेने वालों की संख्या में ८०% की वृद्धि देखी गई। शो में रिटेल ज्वैलर्स गिल्ड अवाड्र्स (आरजेजीए) के तीसरे संस्करण को भी देखा, जो पूरे भारत में खुदरा गहने के कारोबार में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं का सम्मान करने वाली एक अनूठी पहल है। शो में ऐसे रिटेलर्स और मैन्यूफैक्चरर्स भी थे जिन्होंने एक फैशन शो के माध्यम से अपनी बेहतरीन कृतियों का प्रदर्शन किया।

रिटेल ज्वैलर्स गिल्ड अवार्ड का तीसरा संस्करण यूबीएम इंडिया द्वारा एक अनूठी पहल थी जिसके माध्यम से रिटेल ज्वैलरी कारोबार में व्यक्तियों और संगठनों के उत्कृष्टता और प्रयासों को भारत के स्तर पर मान्यता प्रदान और सम्मानित किया गया। आरजेजीए के साथ अर्नस्ट एंड यंग प्रोसेस एडवाइजर्स ने खुदरा गहने उद्योग में देश की प्रतिभाओं को एक व्यवस्थित और व्यावसायिक प्रक्रिया के माध्यम से चुना। आरजेजीए २०१७ का मुख्य आकर्षण ज्वैलरी इंडस्ट्री में भारत का पहला वॉक ऑफ फ़ेम था जो प्रख्यात ब्रांडों के मास्टर पीसेस के विशेष प्रदर्शन के रुप में हुआ। इस वर्ष भी अवार्ड समारोहों में शोस्टॉपर्स जैसे मॉडलों और कलाकारों- गौहर खान, मन्नारा चोपड़ा और उद्योग जगत के दिग्गजों ने हिस्सा लिया तथा मनोरंजन और नेटवर्किंग सेशंस इस प्रमुख भाग रहे।