द्वारकादास चांदुमल ज्वैलर्स ने आपके लिए अंगूठियों की एक खूबसूरत श्रृंखला पेश किया है जो कि तितलियों के जीवन से प्रेरित है। यह कलेक्शन अपने में तितलियों जैसे रंग और बिंदासपन समेटे हुए है। सोने से बने और रेड रूबी, ब्ल्यू सफायर, येलो सफायर, ग्रीन इमेरेल्ड या ब्राउन डायमंड खचित इन अंगूठियों को पहन कर किसी का भी मन चंचल हो जाएगा। फैशन के प्रति जागरूक महिलायें द्वाराकादास चांदुमल ज्वैलर्स की इन अंगूठियों को पा कर अभिभूत हो जाएंगी।

भव्यता और उत्कृष्टता का पर्याय बन चुके द्वाराकादास चांदुमल ज्वैलर्स के आभूषणों में स्टाइल का ऐसा संयोग है कि यह किसी जादू से कम नहीं लगता है। इसकी स्थापना १९५८ में हुई थी और तभी से यह ईमानदारी के लिए ख्यात है। बीते पांच दशकों के दौरान इसके कामकाज से यह साबित होने लगा है कि उम्र बीतने के साथ ही फर्म की ख्याति फैलती है। जीवन से लंबा सिद्धांत को फलीभूत करते हुए फर्म ने काफी डिजाइन और कलेक्शन को उतारा है। इस ब्रांड का तो यही उद्येश्य है कि हर ग्राहक को टाइमलेस एक्सीलेंस मिले। द्वारकादास चांदुमल ज्वैलर्स आभूषणों के निर्यात में भी एक अग्रणी ब्रांड है। दशकों से यह आयात और निर्यात के कारोबार में जुटा है इसे सभी तरफ से संतुष्टि का ही प्रमाणपत्र मिला है। इस ब्रांड का डायमंड कलेक्शन भी बेहद आकर्षक है, इसके साथ ही पोलकी और इथनिक गोल्ड ज्वैलरी भी काफी प्रसिद्ध है जो कि किसी भी महिला की सुंदरता को निखार देती है।