डेस्टिनेशन वेडिंग्स में एथेनिक ज्वैलरी का ज्यादा आकर्षण

शिल्पा पुरी डिजाइनर ज्वैलरी


शादी एक पवित्र बंधन है और यह तब तक अधूरी रहती है जबतक दुल्हन नथनी, अंगुठी, टिका, झुमका, पायल और बिछुआ जैसे सुंदर और आकर्षक ज्वैलरी से आच्छादित नहीं हो जाती। हालांकि, आज जबकि ज्यादा से ज्यादा जोड़े डेस्टिनेशन वेडिंग्स को चुनने लगे हैं, ऐसी भारतीय शादियों के अनेक शुभ प्रसंगों में महंगे गहनों को ले जाना जोखिम लगने लगा है। शिल्पा पुरी डिजाइनर ज्वैलरी ऐसे मौके के लिए एक मात्र सोल्यूशंन हैं। शिल्पा पुरी डिजाइनर ज्वैलरी की मालिक शिल्पा और बेटी साक्षी डेस्टिनेशन वेडिंग्स के लिए खास तौर से बनाए सेमी प्रेसियस ज्वैलरी मुहैया कराती हैं। दक्षिण मुंबई के वालकेशकर इलाके में बीते २५ वर्षों से शिल्पा पुरी डिजाइनर ज्वैलरी की भारी मांग हो रही है।

शिल्पा पुरी डिजाइनर ज्वैलरी कलेक्शनों में वास्तविक और कॉस्टयूम दोनों ज्वैलरी शामिल हैं जो पारंपरिक भारतीय सौंदर्य और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखती हैं। शादी के जोड़ों के प्रेम में एथिनिसिटी को मिलाने और शादी के विविध प्रसंगों के लिए हाथों से बने सुपिरियर क्वालिटी के सेमी प्रेसियस ज्वैलरी तैयार करने की प्रेरणा खासकर डेस्टिनेशन शादियों के लिए हुई है। महिलाओं के लिए अत्यंत विशिष्ट इन ज्वैलरी में वाइब्रेंट कलर्ड स्टोन्स, सेमी प्रेसियल मेटल्स और पल्र्स को ऐसे पिरोया गया है जैसे वे पीढ़ीयों पुरानी डिजाइन हों। शिल्पा कहती हैं कि डेस्टिनेशन वेडिंग आज के समय में सामान्य हो गया है। लेकिन इसकी सबकी बड़ी दिक्कत है असली गहनों के साथ ट्रेवल करना। हमारी सेमी प्रेसियस स्टोन्स से डिजाइन पारंपरिक गहने बेजोड़ हैं। जो दुल्हन की सुंदरता में चार चांद लगाती हैं। हम आधुनिक और पश्चिमी डिजाइन शामिल करने के बाद भी पारंपरिक भारतीय लुक बनाए रखते हैं। हमारी डिजाइनें दुल्हनों के आउटफिट के मुताबिक तैयार की जाती है। रेडीमेड भी होती हैं जिस पसंद के अनुसार लिया जा सकता है। सेमी प्रेसियस स्टोन्स के सारे नगों के चयन के अलावा मिक्स और मैच एसेसरीज जैसे मांगटिका, पासास, झूमर्स, बाजू बंध, हाथफूल्स, कमरबंध, हेडगियर्स के साथ साथ एयरिंग्स और नेकलेस भी शुभ प्रसंग की शोभा बढ़ाती हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग ज्वैलरी के नए उत्पादों में सेमी प्रेसियस स्टोन वाले संपूर्ण ब्राइडल ज्वैलरी का सेट अत्यंत रियल और ग्लैमरस लगते हैं। ऐसे में ज्वैलरी असेसरीज जैसे झूमर्स, बैंगल्स, पासास शादी की मेहंदी और हल्दी जैसे प्रसंगों में उत्कृष्ट साबित हो सकती हैं।

शिल्पा पुरी डिजाइन ज्वैलरी के रेगुलर कलेक्शनों को शहर के अग्रणी डिजाइनर स्टोरों से प्राप्त किया जा सकता है। डेस्टिनेशन वेडिंग ज्वैलरी के लिए शिल्पा और साक्षी को व्यक्तिगत रुप से भी सहायता के लिए संपर्क किया जा सकता है।

प्रोडक्ट इमेज :

- राधा कृष्ण एयरिंग्स:

सोने के घुंघरु जड़ति एवरग्रीन राधा-कृष्ण की तस्वीर को लाइट कुर्ता या फिर साडी के साथ जोड़ा जा सकता है।

- मल्टी टियर मांगटिका:

कुंदन स्टोन्स और पर्ल ड्राप्स से तैयार एक सुंदर नग जिसे मांगटिका और हेडगियर के रुप में पहना जा सकता है।

- कुंदन अंगूठी:

यह अंगूठी चांदी में जड़े कुंदन स्टोन्स से तैयार की गई है जो सुंदरता की बयां करती है।

- कुंदन कंगन:

इस ब्रैसलेट (कंगन) में कलर्ड सेमी प्रेसियस स्टोन्स और कुंदन स्टोन वर्क है जो किसी भी प्रसंग के लिए एकदम परफेक्ट है।

- हैंडगियरः

हैंडगियर (हाथफूल) स्टोन्स और पल्र्स से तैयार किया जाता है। इसमें दोनों की मात्रा समान होती है। दुल्हन इसे पुल पार्टी और मेहंदी पार्टी के लिए पहन सकती हैं।

- मल्टी लेयर्ड नेकपीसः

स्टनिंग चेन और डायमंड युक्त रिंग लॉंग नेकपीस है जिसे किसी भी भारतीय आउटफिट के साथ पहना जा सकता है।