फॉरएवरमार्क द्वारा वैश्विक विपणन अभियान

डी बीयर्स ग्रुप ऑफ कंपनीज के डायमंड ब्रांड फॉरएवरमार्क ने अपने डायमंड्स में ग्राहकों के विेशास को जीतने और जिंदगी को फॉरएवरमार्क के डायमंड्स के साथ जीने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से अपनी नई वैश्विक विपणन अभियान का अनावरण किया है। फॉरएवरमार्क उपभोक्ताओं के विेशास एवं भरोसे को और मजबूत बनाकर डायमंड्स के चाहकों के दिलों को जोड़ना चाहता है। नए अभियान में इस शक्तिशाली और कीमती चीज़ पर फोकस किया गया है। नए अभियान का फोकस ब्रांड में सुंदर दुर्लभ और जिम्मेदारी वाले सोस्र्ड डायमंड्स के प्रति एक प्रतिबद्धता को जीवित रखना है। इस अभियान में प्रिंट, आउटडोर, डिजिटल और टेलीविजनों का व्यापाक इस्तेमाल किया जाएगा। इस कैंपेन में फॉरएवरमार्क के क्लासिक डिजाइनों डायमंड्स और फॉरएवरमार्क के कार्नरस्टोन्स कलेक्शन के डायमंड ज्वैलरी को शोकेस किया जाएगा। अत्यंत खूबसूरत टेलीविजन कमर्शियल में भीड़ भरे शहर एक आदमी और एक महिला की कहानी बयां करती है। पूरे शहर में उनके क्लैप्ड हैंड्स उनके परस्पर संबंधों के स्थायी वादा के प्रतीक हैं।वे कभी भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। कोई भी परिस्थिति क्यों न हो। दोनों अत में वहीं आकर मिल जाते हैं जहां वे पहली बार मिले थे और इस विज्ञापन में वह महिला की अंगुली में फॉरएवरमार्क के डायमंड युक्त रिंग पहनाता और अपने वादे का इजहार करता है। फॉरएवरमार्क के ब्रांड स्ट्रेटेजी एवं इन्नोवेशन के वाइस प्रेसीडेंट कॉस्टैंन्टिनों पापडीमिट्रिओउ ने इस नए अभियान पर कहा ‘यह वास्तव में एक शक्तिशाली अभियान है जो उपभोक्ताओं रेसोनेट करेगा। यह दो व्यक्तियों के मध्य एक विेशास, प्रतिबद्धता और प्यार का किया गया वादा है। फॉरएवरमार्क डायमंड्स इसी बंधन का परम प्रतीक है। बर्लिन में शूट किए गए इन कमर्शियल विज्ञापनों को मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर बेंजामिन मिलेपाइड ने निर्देशित किया है। इनकी फिल्म ब्लैक स्वैन को सर्वश्रेष्ठ ऑस्कर पुरस्कार भी मिला है।

फॉरएवरमार्क का यह अभियान ७ सितंबर २०१४ से शुरु हो चुका है। सारे मीडिया और टीवी कमर्शियल में इसका शुभारंभ हो चुका है। फॉएवरमार्क की वेबसाइट Forevermark.com पर भी इसे देखा जा सकता है। सोशल मीडिया ने भी इस कैंपेन को पूरा सपोर्ट दिया है। ग्राहकों के विेशास एवं भरोसे को फिर से रिडिस्कवर करने के लिए उपभोक्ताओं को अभियान में शामिल करने की पुरजोर कोशिश हो रही है। उपभाक्तो अपने इमजे से आरै कहानियों को सोशल मीडिया www.languageofholdinghands.com या #HoldMyHandForever पर शेयर कर सकते हैं।