डीबीयर्स ग्रुप ऑफ कंपनीज के डायमंड ब्रांड फॉरएवरमार्क ने हाल ही में चुनिंदा रिटेल पार्टनरों के लिए बोत्सवाना स्थित एक डायमंड माइन के दौरे का आयोजन किया। इस दौरे का उद्देश्य फॉरएवरमार्क से ज़ुडे ज्वैलरों, व्यापारियों को ट्रेड इंटरएक्टिविटी और एक्सप्लोरेशन से अवगत करना तथा फॉरएवरमार्क डायमंड के अबतक के इतिहास के बारे में बताना था। फॉरएवरमार्क हर साल विभिन्न देशों के चुनिंदा ज्वैलरों को अपने माइंस दिखाने के लिए आमंत्रित करता है और इसे ज्वैलरों का भारी प्रतिसाद मिलता है। इस एसोसिएशन से प्रेरित होकर फॉरएवरमार्क ने डायमंड माइंस और डायमंड ट्रेडिंग कंपनी बोत्सवाना (डीटीसी बोत्सवाना) का दौरा आयोजित किया। इस उल्लेखनीय दौरे के दौरान फॉरएवरमार्क के हाई लेवल के इंटिग्रिटी और रेस्पांसिबिलिटी के बारे में जानकारी दी गई। दौरे का विचार इस लिए किया गया कि फॉरएवरमार्क के पार्टनर्स बिजनेस के रूट्स को समझें और फॉरएवरमार्क की सकारात्मक भूमिका को जानें तथा अपने क्षेत्र में आर्थिक विकास पर जोर दें। दौरे की शुरुआत डीटीसीबी के प्रेजेंटेशन और डीटीसी बोत्सवाना के दौरे से हुई। डायमंड ट्रेडिंग कंपनी बोत्सवाना (डीटीसी बोत्सवाना) रिपब्लिक ऑफ बोत्सवाना सरकार और डी बीयर्स का ५०/५० हिस्सेदारी वाला संयुक्त उद्यम है। यह दुनिया का सबसे बड़ा और रफ डायमंड्स की छंटाई और वैल्यू ऑपरेशन है। डीटीसी बोत्सवाना देबस्वाना डायमंड कंपनी के रफ डायमंड उत्पादन को छांटती और उसका वैल्यू तैयार करती है। कंपनी का मुख्य उद्देश्य माइन से डायमंड्स निकालना और उन्हें अधिक से अधिक मूल्य दिलाना है। छंटाई और वैल्यूइंग के अलावा डीटीसी बोत्सवाना के सेल्स एवं मार्केटिंग के भी कार्य हैं जो स्थानीय डायमंड्स के सेल्स में ज़ुड़े रहते हैं। एग्रीगेशन में देश के विभिन्न डायमंड्स के उत्पादकों के डायमंड्स के ब्लेंडिंग प्रोसेस और सेल्स शामिल हैं। इस प्रक्रि या से डायमंड की नियमित सप्लाई बनी रहती है और देश को भी अधिक वैल्यू और लाभ प्राप्त होता है।

फॉरएवरमार्क के एक्सक्लूसिव रिटेल पार्टनरों को डायमंड की छंटाई करने वाले एक्सपट्र्स, बोत्सवाना के रफ डायमंड उत्पादन और क्वालिटी के बारे में जानने का मौका मिला जो फॉरएवरमार्क के डायमंड्स की खास विशेषताओं में हैं। उन्हें साइटहोल्डर सेल्स के माध्यम से रफ डायमंड्स के वैल्यू और सेल्स के बारे में भी अनुभव करने का मौका मिला। डी बीयर्स अपने रफ डायमंड्स को ग्लोबल साइटहोल्डर सेल्स और ऑक्शन सेल्स के माध्यम से बेचता है। ग्लोबल साइटहोल्डर सेल्स डी बीयर्स के ९० प्रतिशत रफ डायमंड्स वैल्यू के हिसाब से बेचती है और वह भी साइटहोल्डर्स के ग्राहकों को ही। साइटहोल्डर्स साइट्स नाम से प्रचलित सेलिंग इवेंट्स में रफ डायमंड्स को खरीदते हैं। साइट्स पर साइटहोल्डर्स फिजिकली रफ डायमंड्स की जांच करते हैं और फिर उसे खरीदने का फैसला करते हैं। साइटहोल्डर्स में वल्र्ड के अग्रणी डायमंटेरीज शामिल हैं और ये दुनिया भर के प्रमुख हीरा केन्द्रों में सक्रिय हैं। साइटहोल्डर्स कम्युनिटी में विभिन्न विभिन्न प्रकार के बिजनेस टाइप्स जैसे बड़े ग्लोबल मैन्युफैक्चर्स से लेकर विशेषज्ञों और रिटेल से जुडे इंटिग्रेटेड बिजनेस हाउस सम्मिलित हैं। ग्लोबल साइटहोल्ड सेल्स का ज्यादातर रफ डायमंड्स बोत्सावाना में गबोरोन से बेचा जाता है और वे इसे इंटरनैशनल बाजारों में निर्यात करते हैं। दौरे का अगला पड़ाव पर प्रतिष्ठित ओरापा माइन ओरापा कंपनी थी। यह कंपनी जुलाई, १९७१ से कार्य कर रही है और इसके चार खानें सबसे पुरानी हैं। इसकी खानें दो अलग अलग पाइप्स पर स्थित हैं। माइंस का सरफेस ९३ मिलियन साल पुराना है तथा १.१८ एसक्वायर किलोमीटर में फैला है और यहां सातो दिन कार्य चालू रहता है। आज बोत्सवाना मूल्य के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा हीरा उत्पादक है। डीटीसीबी वल्र्ड का सबसे बड़ा और सबसे सॉफिस्टिकेटेड रफ डायमंड्स की शार्टिगं और वैल्यूइंग ऑपरेशन के लिए लोकप्रिय है।

फॉरएवरमार्क के रिटेल पार्टनरों को सेफ्टी और सेक्युरिटी के बारे में आवश्यक संक्षिप्त जानकारी देने के बाद उन्हें माइंस के दौरे के लिए ले जाया गया। यहां उन्हें माइंस के दैनिक कार्यों के बारे में जानकारी दी गई और वहां काम कर रहे कर्मचारियों से रुबरु कराया गया जो डायमंड वैल्यू चेन की वर्किंग का समुचित साक्ष्य था।

डायमंड वैल्यू चेन में अनेक प्रोसेस हैं जो हर स्टेज पर माइनिंग से सेल्स के बीच वैल्यू एड करते हैं। जैसे जैसे डायमंड प्रत्येक स्टेज से गुजरता है, उसका अतिरिक्त वैल्यू डायमंड्स के साथ जुड़ते जाते हैं। इससे बोत्सवाना के लंबी अवधि के विकास को मजबूत बनाने में बल मिलता है।

  • खनन और ब्लास्टिंग। लाखों टन के अयस्कों को तोड़ने के लिए ब्लास्टिंग का इस्तेमाल किया जाता है। इससे खनन तथा रिकवरी प्रक्रिया में मदद मिलती है। किंबरलाईट वेईस्ट और रॉक को प्राइमरी क्र शर और वेईस्ट डंप्स के पास लोड करके ले जाया जाता है।

  • क्रशिंग। क्रशिंग और मिलिंग प्रोसेस के जरिए अयस्कों को तोड़ा जाता है जिससे कि उसमें से हमारे स्वचालित सुविधाओं के माध्यम से पार्टिकल्स को कम किया जा सके और डायमंडस्को अलग किया जा सके।

  • ट्रीटमेंट। डायमंड्स मटेरियल्स की तुलना में भारी होते हैं। जैसे ही अयस्कों को क्रश करके के मैनेजेबल साइज में कर लिया जाता है, इसे डेंस मीडियम सेपरेशन (डीएमएस) मेथॉड से स्लर करने के लिए मिलाया जाता है। इस दौरान स्क्रीनिंग और वाशिंग प्रक्रियाओं की एक लंबी श्रृंखला चलती है जिससे कि डायमंड युक्त किंबरलाईट अयस्क को अन्य वेईस्ट पार्टिकल्स से अलग किया जा सके।

  • रिक्रश। डीएमएस प्लांट से वेईस्ट मटेरियल्स को रिक्रश प्लांट में भेजा जाता है। यहां अयस्क को पुनः परिष्कृ त करने के लिए क्रश किया जाता है। इस संयंत्र में छोटे छोटे आकार के डायमंड्स प्राप्त किए जाते है जो ओरिजिनल प्रोसेस में रिकवर नहीं हो पाते।

  • रिकवरी। डायमंड्स में अनेक रिमार्केबल गुण होते हैं और उन्हें रिकवर करने के प्रोसेस में बनाए रखना जरुरी होता है। उन्हें पता लगाने के लिए एक्स-रे के तहत प्रकाश का उत्सर्जन किया जाता है। उनपर पानी और ग्रीज का ट्रीटमेंट किया जाता है। कंसनट्रेट को पानी से मिलाया जाता है और ग्रीज बेल्ट के जरिए पास किया जाता है जो डायमंड को एडहीयर्स करता है।

  • सोर्टिगं (छंटनी)। हीरा की छंटाई, पैकेजिंग और वेईंटिंग पूरी तरह से एकीकृत सोर्ट हाउस में हैड्स फी होता है। एफआईएसएच डायमंड की सेक्युरिटी को मैक्सिमाइज करता है जबकि लेजर तकनीक के उपयोग से हीरे की अधिकतम छंटाई होती है। इसके बाद, डायमड्स को बोत्सवाना के गबोरोन स्थित डीटीसी बोत्सवाना में डी बीयर्स के साइट्स के माध्यम से दुनियाभर के डायमेंटेयर्स को बेचा जाता है।

हीरे की दुनिया में अग्रण्यता हासित करने के बाद फॉरएवरमार्क के रिटेल पार्टनरों ने अपने क्षेत्रों में अनेक महत्वपूर्ण योगदान किया है। देबस्वाना कम्युनिटी के लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को महत्वपूर्ण प्राथमिकताएं दी हैं। सर्विसेस में स्कूलों और अस्पतालों का समावेश है जो माइंस में काम करने वालों के लिए समर्पित है। ओरापा में देबस्वाना बोटेटी क्षेत्र में माइंस अस्पताल चल रहा है। १०० बिस्तरों वाला यह अस्पताल कर्मचारियों के लिए समर्पित और संचालित होता है। इस माइंस अस्पताल में साल २०१३ के दौरान ७६४९१ रोगियों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं दी गई। इन अस्पतालों में ६५ बिस्तर, १० डाक्टर, २ डेंटिस्ट और लैबोरेटरीज, रेडियोग्राफी, फिजियोथेरापी और फार्मेसी से संबंधित अनेक विभाग हैं। कर्मचारियों के बच्चों को प्रीप्राइमरी और प्राइमरी स्कूल भी हैं इसे ओरापा में देबस्वाना चलाती है। दौरे पर गए पार्टनरों ने दक्षिण अफ्रिका में पारंपरिक खेल और सफारी का दौरा किया। सही मायने में उन्होंने अविस्मरणीय यादों को अपने दिलोदिमाग में संजोया। फॉरएवरमार्क के प्रेसीडेंट सचिन जैन जो इस दौरे का भाग थे, ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को दुनिया का सबसे अच्छा हीरे पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। आज हम देश के बेहतरीन ज्वैलरों के साथ मिलकर डायमंड्स और डायमंड्स ज्वैलरी के ग्राहकों को बेस्ट उत्पाद ऑफर करते हैं। हमें इस तरह की मेजबानी के लिए प्रसन्नता है और हमें अपने लिगेसी पर गर्व है। पूरी टीम हीरे की दुनिया की गहराई को जानने के बाद अविस्मरणीय यादों के साथ वापस आया। फॉरएवरमार्क के रिटेल पार्टनरों का यह दौरा यह पुष्टि करता है फॉरएवरमार्क हमेशा अपने ग्राहकों को बेस्ट डायमंड्स देता है।