जीआईए द्वारा डायमंड सील सेवाएं और डुप्लिकेट रिपोट्र्स जारी करना बंद

जीआईए ने तत्काल प्रभाव से अपने सभी लोकेशनों से डायमंड सील सर्विसेस और डुप्लिकेट रिपोट्र्स जारी करना बंद कर दिया है। जीआईए ने यह कार्रवाई सत्यापन के लिए आए सील किए हुए डायमंड के पैकेट की जांच के बाद किया। इस पैकेट का डेटा सील किए हुए डायमंड के डेटा लेबल से मेल नहीं खा रहे थे। जीआईए एक बाहरी कॉर्पोरेट जांच फर्म की सहायता से सील पैकेट के स्रोत, स्थितियों और प्रस्तुत करने की हालात की जांच कर रहा है।

जीआईए के सील डायमंड के बारे जानने वाले ग्राहक अपने अनओपेन्ड सील पैकेट की जांच के लिए जीआईए को बंद सील पैकेट जमा कर सकते हैं। जीआईए उक्त डायमंड की रिपोर्ट को सत्यापित करेगा और इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। यदि जीआईए की रिपोर्ट खो गई है, चोरी हो हई हो या क्षतिग्रस्त हो गई हो तो ग्राहक जीआईए की ऑनलाइन रिपोर्ट चेक सर्विस के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या डेटा डाक्युमेंट के लिए अनुरोध कर सकते हैं।