जीएसआई ने बोत्सवाना में नया लैब खोला


मार्क गर्सबर्ग
सीईओ - जीएसआई भारत
दुनिया के सबसे बड़े स्वतंत्र रुप से स्वामित्व वाले जेमोलोजिकल लैबोरेटरीज में से एक जेमोलॉजिकल साइंस इंटरनेशनल (जीएसआई) बोत्सवाना के गबोरोन में अपनी नौंवीं लैबोरेटरीज के खोलने का एलान किया।

जीएसआई के सीईओ मार्क गर्सबर्ग के अनुसार दशकों तक रफ डायमंड्स के खनन के बाद बोत्सवाना की राजधानी गबोरोन में डायमंड्स की कटिंग, पॉलिशिंग और बिक्री शुरु हुई है। इसलिए अब यहां जेमोलोजिकल लैबोरेटरीज और एजुकेशन की मांग ज्यादा मांग हो रही है। जीएसआई आज जेमोलोजिकल क्षेत्र में पूरी दुनिया में अपनी पैठ बना चुकी है। गत महीने यह भारत के सूरत में एक और लैब खोल चुकी है। श्री गर्सबर्ग ने कहा कि जैसा कि पूरे विेश में जीएसआई डायमंड ग्रेडिंग, कंसिस्टेंसी और कस्टमर सेवाएं देती है, वह सभी गबोरोन के ग्राहकों को भी मिलेंगे। इसके अलावा, जीएसआई की गबोरोन में शैक्षिक कार्यक्रम, कोर्सेस और सेमिनार आयोजित करने की भी योजना ।

जेमोलॉजिकल साइंस इंटरनेशनल (जीएसआई) की स्थापना २००५ में न्यूयार्क में हुई थी। इसका उद्देश्य ज्वैलरी इंडस्ट्री में तेजी से बदलती जरू रतों को पूरा करने के लिए डिजाइन से संबंधित पूर्ण सेवा, हाईटेक लैब उपलब्ध कराना था। अमरीका, भारत, इजरायल, और बेल्जियम में कार्यालयों सहित यह वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे उन्नत तकनीकी वाले जेमोलॉजिकल प्रयोगशालाओं में एक है। जीएसआई अपनी इंटिग्रेटी, इन्नोवेशंस और उच्चतम सीएसआर मानकों के लिए प्रतिबद्ध है। अधिक जानकारी के लिए www.gemscience.net पर लागइन करें।