चीन के डायमंड ज्वैलर्स चाउ ताई संग, कैला, स्पेलिंडया और तेसिरो को एचआरडी एंटवर्प मान्यता पुरस्कार

फोटोः बाएं से दाएः श्री रिचर्ड शेन, सीईओ तेसिरो, श्री कोआ होंगझी, सीईओ कैला, वाइस मेयर लुडो वैन कैपेंनहूट, झाउ झोंगवेन प्रेसीडेंट सीटीएस, एन मिंग्वी प्रेसीडेंट स्पेलिंडिया।

यूरोप की अग्रणी डायमंड सर्टिफिकेशन आथोरिटी एचआरडी एंटवर्प ने १५ अक्टूबर, २०१४ को शंघाई में आयोजित एक विशेष समारोह के दौरान चाउ ताई सेंग, कैला, स्पेलिंडया और तिसेरो चीन के अग्रणी हीरे के आभूषणों के इन चार खुदरा विक्रेताओं एचआरडी एंटवर्प का सम्मान दिया। यह सम्मान चीन में एंटवर्प के डायमंड्स को बढ़ावा देने में इन कंपनियों के अथक प्रयास और महत्वपूर्ण योगदान के लिए था। एंटवर्प और शंघाई के बीच दोस्ती के ३० साल का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक लंच समारोह में अवार्ड दिया गया।

इस अवसर पर एचआरडी एंटवर्प के सीईओ श्री सर्ज कौवूएर ने कहा ‘तिसेरो, चाउ ई सेंग और कैला द्वारा एंटवर्प के विरासत वाले उच्च गुणवत्ता, शुद्धता और पारदर्शिता वाले डायमंड्स और एचआरडी सर्टिफिकेशन प्रोग्राम्स दोनों चीन के बाजारों में इन कंपनियों द्वारा दिया गया प्रोत्साहन सफल रहा है। डायमंड ज्वैलरी के रिटेलरों को इसका भारी प्रतिसाद मिला है। चीन के उपभोक्ताओं के लिए आयोजित किए गए विविध रिटेल प्रोग्रामों की बदौलत एंटवर्प के डायमंड आज यहां अत्यंत सफल रहे हैं और यहां के उपभोक्ताओं का विश्वास जीतने में अग्रसर रहे हैं।

श्री सर्ज कौवूएर ने कहा कि ‘एंटवर्प के डायमंड अपने शिल्प कौशल और अग्रणी डिजाइन भावना के लिए जाने जाते हैं। अब चीन के डायमंड ज्वैलरी मार्केट में इसकी पहचान ताजा खबर है। एंटवर्प दुनिया में डायमंड का मुख्य केंद्र है। इसलिए हम चाउ ताई सेंग, कैला, स्पेलेंडिया और तिसेरो को उनके अविश्वसनीय व्यक्तिगत लगाव और कॉर्पोरेट प्रतिबद्धता की योग्यता के लिए एचआरडी एंटवर्प मान्यता पुरस्कार के प्रबंधन की पेशकश करने के लिए बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

एचआरडी एंटवर्प मान्यता पुरस्कार समारोह में चीन के ज्वैलरी इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनियों के अलावा बल्जियम के अधिकारियों जिसमें कौसिल जनरल श्रीमती कैथी बुगेनहूट,एंटवर्प के मेयर श्री बार्ट डे वेवर और वाइस मेयर लूडो वान कैंपेनहूट सहित चीनी हीरा आभूषण उद्योग के अग्रणी लीडर्स ने भाग लिया।

चाउ ताई सेंग - लव १०० एंटवर्प

लव १०० असाधारण सुंदरता वाला एक हीरा है। तकनीकी उत्कृष्टता और सटीक काटने पर लव १०० ऐसे लगता है जैसे क्राउन में ग्यारह पेटल जड़े गए हैं। लव १०० विशेष रूप सौंदर्य, अतिशयोक्ति प्रतिभा और जगमगाहट के साथ एक हीरे में सटीक समरूपता परिणाम प्राप्त करने के लिए बनाया गया है। सभी 'लव १०० एंटवर्प के डायमंड्स एचआरडी एंटवर्प द्वारा प्रमाणित हैं। इसे चीन में एक्सेलो सप्लायर है और चाउ ताई सेंग इसे चीनी बाजार में पेश कर रहे हैं।

केला - सिबलिंग्स

सिबलिंग्स एक जोड़ी है। इसकी उत्पति एक उच्च गुणवत्ता वाले कच्चे डायमंड्स से हुई और इन्हें दो पूरी तरह से शानदार कट के डायमंड में बदला गया। कच्चे डायमंड्स को तराश एवं पॉलिश करके सिबलिंग्स को तैयार करने में उच्च टेक्नोलोजी और अत्याधुनिक फोटोग्राफी का इस्तेमाल किया जाता है। शादी के लिए यह सर्वोच्च उपहार है। सारे सिबलिंग्स एचआरडी एंटवर्प प्रमाणित हैं। चीन में इसका सप्लायर डायरफ है जबकि केला इसे चीनी बाजार में पेश कर रहे हैं।

तिसेरो - एंटवर्प स्टार

एंटवर्प में लंबे समय से हीरा उद्योग में अग्रदूतों का मंच है. यह डायमंड की विरासत में ५५० से अधिक वर्षों से हैं। इनका हमेशा से नारा रहा है कि 'एंटवर्प में डायमंड तराशे'। सदियों से ये सर्वोच्च गुणवत्ता और उत्कृष्ट शिल्प कौशल के लिए ट्रेडमार्क है। यहां अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों से डायमंड्स काटे एवं तराशे जाते हैं। तिसेरो द्वारा डिजाइन एंटवर्प स्टार इसका परम प्रमाण है। इसमें डायमंड की कटिंग एकदम बेहतरीन और एक कैरेट वजन के हीरे को इसमें 'स्टार' तत्वों से गढ़ा गया है। २७ सितम्बर २०१३ को पहला एंटवर्प स्टार रेड स्टारलाइन संग्रहालय को उसके उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए एक उपहार के रूप में दान किया गया। सभी 'एंटवर्प स्टार' एचआरडी एंटवर्प द्वारा प्रमाणित हैं।

स्पेलिंडया - गेटे रोज

गेटे रोज को स्पेलेंडिया द्वारा विकसित एक अभिनव संशोधित शानदार डायमंड कट है। अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के संयोजन, ऐतिहासिक रोज कट्स का विश्लेषण और कला शिल्प कौशल के कारण गेटे रोज का उद्भव हुआ। परंपरागत शानदार कट की तुलना में गेटे रोज कट हीरे के के ८१ फैसेट हैं जिसमें से २४ अतिरिक्त फैसेट्स हैं जो एक युनिक फ्लावर पैटर्न तैयार करते हैं। सभी गेटे रोज एचआरडी एंटवर्प द्वारा प्रमाणित हैं।


जुबली डायमंड के सीईओ श्री विरॉज फोनप्राकित एचआरडी एंटवर्प डायमंड अंबेसडर अवार्ड प्राप्त करते हुए।

दुनिया की मशहूर एवं प्रतिष्ठित डायमंड ग्रेडिंग प्रयोगशालाओं में एक एचआरडी एंटवर्प ने जुबली डायमंड लिमिटेड के संस्थापक एवं सीईओ श्री विरॉज फोनप्राकित को ‘एचआरडी एंटवर्प डायमंड अंबेसडर' के अवार्ड से सम्मानित किया है। यह सम्मान श्री फोनप्राकित को थाईलैंड में एंटवर्प डायमंड इंडस्टड्ढी को प्रमोट करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए है।

‘एचआरडी एंटवर्प डायमंड अंबेसडर' के अवार्ड १९७३ में एचआरडी एंटवर्प की स्थापना के बाद पहली बार यह पुरस्कार व्यक्तिगत उपलब्धियों के सम्मान में एक व्यक्ति को दी गई है। श्री विरॉज फोनप्राकित, जो जुबली डायमंड लिमिटेड के सीईओ हैं, को ३० सितंबर, २०१४ को एंटवर्प के सिटी हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह में गवर्नर कैथी बेक्स और वाइस मेयर लूडो वान कैंपेनहूट की उपस्थिति में दिया गया।

श्री फोनप्राकित को थाईलैंड में एंटवर्प के डायमंड एवं ज्वैलरी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने में उनके व्यक्तिगत प्रतिबद्धता के सम्मान में 'एचआरडी एंटवर्प डायमंड अबेसडर का अवार्ड मिला है। जुबली डायमंड लिमिटेड ने शुरु से ही थाईलैंड में एंटवर्प के डायमंड को अपने ज्वैलरी रिटेल प्रोग्रामों के लिए बढ़ावा दिया। कंपनी ने एंटवर्प को वल्र्ड में उत्कृष्टता, क्राफ्टमैन्शिप और प्रोडक्ट नॉलेज के केंद्र के रुप में रेखांकित किया।

श्री फोनप्राकित के अपने व्यक्तिगत उपलब्धियों के अलावा जुबली डायमंड लिमिटेड वल्र्ड में एक भरोसेमंद और पारदर्शी ग्राहक सेवा का प्रत्यक्ष परिणाम और बेजोड़ उत्पाद विशेषज्ञता के रूप में एचआरडी एंटवर्प 'सर्टिफाइड डायमंड ज्वैलर' पुरस्कार प्राप्त करने वाली दुनिया में पहली कंपनी है। यह अवार्ड कंपनी के आउस्टैंडिंग, ट्रस्टवर्थी और ग्राहक सेवा में पारदर्शिता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। कड़े यूरोपीय गुणवत्ता मानकों को पूरा करने में भी कंपनी आगे है। डायमंड जुबली को यह सम्मान ११ सितंबर को बैंकाक के बेल्जियम दूतावास में एक विशेष समारोह के दौरान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर एचआरडी एंटवर्प के सीईओ श्री सर्ज कौरेवर ने कहा ‘श्री फोनप्राकित द्वारा एंटवर्प को वल्र्ड में दुनिया का प्रमुख हीरा केंद्र के रुप में स्थापित करने से थाईलैंड में पॉलिश एंटवर्प के हीरों का निर्यात बढ़ा है। यह श्री फोनप्राकित का थाईलैंड में एंटवर्प को बढ़ावा देने का प्रत्यक्ष प्रभाव है। इसलिए आज श्री फोनप्राकित को एचआरडी डायमंड अंबेसडर के रुप में सम्मानिक करना हमारा विशेष अधिकार है। जुबली डायमंड और एचआरडी एंटवर्प विश्वास, पारदर्शिता और विशेषज्ञता मूल्यों पर चलते हैं। एचआरडी एंटवर्प डायमंड इंडस्ट्री में उपभोक्ताओं के विश्वास में वृद्धि के सतत प्रयासरत है और इसके डायमंड सर्टिफिकेट्स और ज्वैलरी रिपोर्ट इस दिशा में सदैव समर्पित हैं। श्री फोनप्राकित के अथक प्रयासों के कारण थाई उपभोक्ता धीरे-धीरे एंटवर्प के डायमंड और उसके विरासत को चाहने लगे हैं। एचआरडी एंटवर्प के उच्च गुणवत्ता सेवा का अब इन्हें फायदा हो सकता है।‘

जुबली डायमंड लिमिटेड के बारे में

जुबली डायमंड का थाईलैंड में ११५ शाखाएं हैं और यह थाईलैंड में हीरे के आभूषणों का अग्रणी रिटेलर और थाईलैंड के स्टॉक एक्सचेंज पर एकमात्र सूचीबद्ध कंपनी है। www.jubileediamond.co.th