इंडियन जेम्स एंड ज्वैलरी क्रिएशन (आईजीजेसी) द्वारा तैयार फॉरएवरमार्क के नए कलेक्शनों का कोलकाता में प्रदर्शन
फॉरएवरमार्क के इन कलेक्शनों का बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हयाद्री ने पहनकर प्रदर्शन किया।

श्री प्रमोद दुगर, अध्यक्ष - इंडियन जेम एंड ज्वैलरी क्रिएशन बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हयाद्री और श्री अमित प्रतिहारी निदेशक (रिटेल) फॉरएवरमार्क के लांच के अवसर पर।

डी बीयर्स समूह की कंपनियों का प्रतिष्ठत डायमंड ब्रांड फॉरएवरमार्क के नए कलेक्शनों का कोलकाता में इंडियन जेम एंड ज्वैलरी क्रि एशन(आईजीजेसी) के वूडस्ट्रींट स्टोर में शुभारंभ किया गया। इन कलेक्शनों को आईजीजेसी ने तैयार किया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हयाद्री ने फॉरएवरमार्क डायमंड के नए स्टनिंग कलेक्शन का अनावरण किया। आईजीजेसी द्वारा तैयार की गई इन फॉरएवरमार्क के ज्वैलरी को सुश्री अदिति राव ने पहनकर प्रदर्शन किया और मीडिया के साथ बातचीत की। इस अवसर पर फॉरएवरमार्क इंडिया के प्रेसीडेंट सचिन जैन के साथ इंडियन जेम एंड ज्वैलरी किएशन के चेयरमैन प्रमोद दुगर उपस्थित थे। डायमंड के प्रति अपने असीम प्यार को सुश्री अदिति ने व्यक्त किया और कहा कि मुझे डायमंड अधिक पसंद है। डायमंड लड़कियों के बेस्ट फ्रेंड होते है। खासकर तब जब वे सुंदर, दुर्लभ और फॉरएवरमार्क डायमंड्स की तरह भरोसेमंद हों। आईजीजेसी के इस स्टोर में फॉरएवरमार्क डायमंड की ज्वैलरी अत्यंत स्टनिंग है और मुझे पूरा विेशास है कि कोलकाता के रहवासी इस भरपूर पसंद करेंगे क्योंकि इन ज्वैलरी में दुनिया के बेहतरीन डायमंड्स ज़डे हुए है। खूबसूरती से तैयार की गई नेकपीसेस, अंगूठियां, झुमके और चूडि़यां के इन नए कलेक्शनों को देखकर ग्राहक मंत्रमुग्ध हो गए। फॉरएवरमार्क डायमंड्स दुनिया में अधिक सावधानी के चुने गए डायमंड हैं। इसके प्रत्येक डायमंड में एक अद्वितीय इंसक्रिप्शन है जो यह दर्शाता है कि डायमंड्स के चयन में फॉरएवरमार्क की गुणवत्ता मानक और इंटिग्रिटी का पूरा ख्याल रखा गया है।

फॉरएवरमार्क इंडिया के प्रेसीडेंट सचिन जैन ने इस अवसर पर कहा कि फॉरएवरमार्क को कोलकाता के ६० साल पुराने इंडियन जेम एंड ज्वैलरी क्रि एशन के साथ जुड़ कर काफी खुशी हुई है। कोलकाता में ये क्वालिटी, क्रि एटिविटी और इंटिग्रेटी के लिए प्रतिष्ठित नाम हैं। इनकी विशेषज्ञता और लोकप्रियता समकालीन और पारंपरिक दोनों में है। इनका नया कलेक्शन डायमंड के प्रति प्यार और जुनून को दिखाता है । आईजीजेसी के स्टोर में इन नए कलेक्शनों की भव्यता दर्शकों का दिल जीत लेगी। आईजीजेसी के चेयरमैन श्री प्रमोद दुगर ने कहा कि फॉरएवरमार्क के डायमंड्स सौंदर्य और दुर्लभता के वादा है और एक जिम्मेदार सोर्सिंग का ओशासन है। फॉरएवरमार्क के साथ हमारा एसोसिएशन अत्यंत प्रतिष्ठित है । इनके साथ मिलकर हमारे नए कलेक्शन को शुरु करने में काफी खुशी है। हमारे ग्राहक इससे काफी प्रसन्न होंगे। त्यौहारी और शादी के सीजन चल रहे हैं। मुझे पूरा विेशास है कि हमारे ग्राहक इन आभूषणों को भरपूर पसंद करेंगे। इस इवेंट में कंपनी के एमडी प्रयास दुगर और आईजीजेसी के निदेशक प्रतीक दुगर भी उपस्थित थे।

फॉरएवरमार्क अपने कारोबारी विस्तार के लिए केवल उन्हीं ज्वैलरी कंपनियों को चुनता है जो अपने क्षेत्र में प्रख्यात हैं। आईजीजेसी भी इन्ही में एक है और अपने क्षेत्र में अग्रणी होने के साथ साथ बिजनेस की आवश्यकताओं, सामाजिक तथा पर्यावरणीय अखंडता को पूरा करता है।