कल्याण ज्वैलर्स का पंजाब में ७५ करोड़ रुपये का निवेश

अमृतसर और जालंधर में खोला नए शोरूम

भारत की अग्रणी और विेशस्त ज्वैलरी ब्रांडों में से एक कल्याण ज्वैलर्स ने अपनी घरेलू विस्तार योजना के अंतर्गत उत्तरी भारत में पैर पसारते हुए पंजाब के अमृतसर और जालंधर में शोरूम का शुभारंभ किया है। इन शोरुमों का ७ दिसंबर को कल्याण ज्वैलर्स के राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर श्रीमती ऐेशर्या राय बच्चन ने उद्घाटन किया। अमृतसर में शोरूम मॉल रोड पर स्थित है जबकि जालंधर में शोरूम मॉडल टाउन में स्थित है। पंजाब में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए कल्याण ज्वैलर्स ने इन दो शोरुमों पर ७५ करोड़ रुपए निवेश किया है। कल्याण ज्वैलर्स का पंजाब के मोहाली और लुधियाना में भी उपस्थिति है।

कल्याण ज्वैलर्स ने हाल ही में केरल में एक ही दिन में ५ शोरूम का उद्घाटन किया और पिछले ६० दिनों में ११ शोरूम खोला है। कल्याण ज्वैलर्स नये शोरूमों के अलावा इस कैलेंडर वर्ष २०१४ में अपने वितरण नेटवर्क में ३० प्रतिशत का बढ़ावा देगा।

श्री टीएस कल्याणारामन, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, कल्याण ज्वैलर्स ने इस अवसर पर कहा कि हम पंजाब के अमृतसर और जालंधर में अपने नए शोरूम का शुभारंभ करके काफी खुश हैं। हमने इन शोरुमों का शुभारंभ वेडिंग सीजन को ध्यान में रखकर किया है क्योंकि हम इस सीजन में सोने और प्रेसियस ज्वैलरी में अति सुंदर डिजाइन की मांग को पूरा कर सकते हैं। हमारे गुणवत्ता मानकों की पहले ही पंजाब के ग्राहकों ने सराहना की है। हम यहां के लोगों के साथ रिश्ता विकसित करने के लिए प्रयास करेंगे।

श्री राजेश कल्याणारामन, कार्यकारी निदेशक ने कहा कि कल्याण ज्वैलर्स के पंजाब में खुले इन दो नए शोरूमों से उत्तर भारत में हमारी मौजूदगी को बढ़ावा मिलेगा। हम देश भर में ग्राहकों तक पहुंचने के लिए हमारे नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए आक्रामक घरेलू विस्तार योजना पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

कल्याण ज्वैलर्स में हाल ही में वारबर्ग पिंकस ने एक प्राइवेट इक्विटी इंवेस्टर के रुप में १२०० करोड़ रुपए का निवेश किया है। इस निवेश से कल्याण ज्वैलर्स के ग्रोथ प्लान को प्रोत्साहन मिला है। सिंगापुर और मलेशिया सहित वैश्विक बाजारों में बाजारों में भी कल्याण ज्वैलर्स की विकास योजनाएं हैं। कल्याण ज्वैलर्स पहले ही नौ शोरूम के साथ संयुक्त अरब अमीरात में मौजूद है और कुवैत और कतर में विस्तार करने की योजना बना रही है।

श्री रमेश कल्याणारामन, कार्यकारी निदेशक, कल्याण ज्वैलर्स ने कहा कि २०१४ वर्ष के दौरान हमारे फोकस नेटवर्क बढ़ाने पर था और हम देश भर के प्रमुख बाजारों में अपनी मौजूदगी को विकसित करके एक राष्ट्रीय ब्रांड के रूप में अपने आप को प्रतिष्ठित किया है।

कल्याण ज्वैलर्स ने ग्राहकों के अनुभव, इन्नोवेशन और पारदर्शी मूल्य निर्धारण पर उद्योग स्तर मानक निर्धारित किया है। भारतीय आभूषण उद्योग में ब्रांड के लीडरशिप का पोजिशन ग्राहक केंद्रित व्यापार मॉडल के आधार पर परिभाषित किया गया है जिसमें अनेक प्रथम नेतृत्व का समावेश है:

  • १. सोने के आभूषणों के लिए भारतीय मानक ब्यूरो प्रमाणन (बीआईएस सर्टिफिकेशन) शुरु करना

  • २. कस्टमर लॉयल्टी प्रोग्राम शुरु करना। इसमें आज १६ लाख से अधिक सदस्य हैं।

  • ३. ज्वैलरी में प्राइस टैग का होना जो ग्राहकों के लिए अधिक पारदर्शिता प्रदान करता है। इस टैग पर मेकिंग चार्जेस और अन्य विवरणों का उल्लेख रहता है। इंडस्ट्री में यह अबतक का सबसे उत्कृष्ट पद्धति रही है।

  • ४. ज्वैलरी इंडस्ट्री में ग्राहकों के लिए ‘माई कल्याण‘ ब्रांड के तहत सेवा केन्द्र शुरु की गई है जिसका ग्राहक भरपूर लाभ ले सकते हैं।

केरल के त्रिशूर में १९९३ में स्थापित कल्याण ज्वैलर्स आज देश में सबसे बड़ा आभूषण निर्माण और वितरण कंपनियों में से एक है। भारत में कल्याण ज्वैलर्स दक्षिण भारत, महाराष्ट्र, गुजरात, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और पंजाब के सभी प्रमुख बाजारों में एक स्थापित नाम है। श्री अमिताभ बच्चन और श्रीमती ऐेशर्या राय बच्चन २०१२ से इसके राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांड का प्रतिनिधित्व किया है।