किरण जेम्स ने स्माइल फाउंडेशन से सामाजिक कार्य के लिए हाथ मिलाया

डायमंड्स की दुनिया के सबसे बड़े निर्माताओं में एक किरण जेम्स प्राइवेट लिमिटेड ने, पहली बार मिशन एजुकेशन प्रोग्राम के माध्यम से शिक्षा से वंचित बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने के लिए स्माइल फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है। यह पार्टनरशिप भारत की १०० बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करने से शुरू हुआ है। किरण अगले अकादमी सत्र के दौरान इन बालिकाओं के संपूर्ण शैक्षणिक आवश्यकताओं और पोषण को पूरा करेगा।

कंपनी ने अपने सामाजिक पहलों में एजुकेशन और हेल्थ केयर को प्राथमिकता दी है और इसे नियमित आधार पर चलाया जा रहा है। इस पहल में किरण ने पूरे देश में बालिकाओं के लिए शिक्षा कार्यक्रम चलाने के लिए कदम बढ़ाया है। कंपनी इस चुनौतीपूर्ण सामाजिक ढांचे में सुधार के मद्देनजर महिलाओं के शिक्षण का समर्थन कर रही है। कंपनी के मुताबिक यदि परिवार में महिला शिक्षित हो तो उसका सकारात्मक प्रकाश परिवार को प्रभावित करता है। इसके अलावा, किरण जेम्स के ऐसे अनेक सामाजिक कार्यक्रम हैं। कंपनी के निदेशक श्री दिनेश लखानी ने कहा कि स्माइल फाउंडेशन के साथ पूरे भारत में ङ्कमहिला शिक्षा कार्यक्रमङ्क चलाने की दिशा में हमने छोटी शुरुआत की है और हम इस कार्यक्रम के दायरे में ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं को समर्थन करने के लिए तत्पर हैं। किरण जेम्स वैश्विक स्तर की कंपनी है। इसके ऑफिस मुंबई, एंटवर्प, दुबई, हांगकांद, न्यूयॉर्क, शंघाई और शेन्जेन में हैं। यह विेश स्तर पर लूज और प्रमाणित डायमंड्स खुदरा विक्रेताओं, डायमंड ज्वैलरी मैन्युफैक्चरों, वॉच मैन्युफैक्चरों और ब्रांडों को सप्लाई करती है। स्माइल फाउंडेशन राष्ट्रीय स्तर की डेवलपमेंट संस्थान है जो देश के २५ राज्यों में शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, युवा रोजगार और महिलाओं के सशक्तिकरण के रूप के लिए १७२ कल्याण परियोजनाओं के माध्यम से सीधे ३००,००० से अधिक वंचित बच्चों, युवाओं और महिलाओं के विकास के लिए प्रोग्राम चला रहा है। मिशन एजुकेशन राष्ट्रीय स्तर का प्रोग्राम है जो शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल, गरीबी, जनसंख्या नियंत्रण, बेरोजगारी या मानव अधिकारों को संबोधित कर रहे हैं। मिशन एजुकेशन के माध्यम से २००,००० से अधिक बच्चों को सीधे शिक्षा कार्यक्रम का लाभ हुआ है।