|
||
|
|
दस दिनों की इस प्रतिस्पर्धा में ३० इंट्रीज आए। भागलेने वालों ने मदर्स डे सेलिब्रेट करने का इस अनोखे एवं अनूठे मौके का लाभ लिया। माई २४ कैरेट मॉम के कांटेस्ट को जीतने वाले प्रतियोगी जीनल शाह ने कहा कि यह मदर्स डे मेरे लिए काफी खास और स्मरणीय हो गया है। मैं इस खास दिन पर मनुभाई ज्वैलर्स को धन्यवाद देती हूं क्योंकि उन्होंने इस विशेष दिन को वंडरफूल बनाया और इस मौके पर मैं अपनी मॉम को तहे दिल से विश करती हूं। मनुभाई ज्वैलर्स मुंबई में गत ६ दशक से जड़ाऊ एवं कुंदन ज्वैलरी के प्रतिष्ठित रिटेलर हैं। यह अपनी आधुनिक, पारंपरिक डिजाइनों के लिए प्रख्यात हैं। प्रत्येक सीजन में इनके १५० से २०० नए डिजाइंस आते है जो भारतीय महिलाओं को उनकी पारंपरिकता को सुनिश्चित करती हैं। मनुभाई ज्वैलर्स में आज हर पीढ़ी के ग्राहकों के लिए आभूषणों का खजाना है तथा यहां आईजीआई प्रमाणित डायमंड ज्वैलरी भी मिलती हैं। ![]() |