जीजेएफ द्वारा २१ फरवरी, २०१५ को ५ वें नैशनल ज्वैलरी अवाड्र्स का आयोजन
  • चार महत्वपूर्ण सेगमेंट्स और २६ पुरस्कार कैटेगरीज
  • ज्वैलरी डिजाइन संस्थानों के १० सफल छात्रों को मिलेंगे कुल १५ रुपये लाख की छात्रवृत्ति
  • ‘एनआईए डिजाइन डाइजेस्ट २०१५‘ विशेष डारेक्टरी का होगा अनावरण
  • ज्वैलरी इंडस्ट्री के सभी के लिए है अवार्ड कैटेगरी
  • पुरस्कार विजेताओं के चयन के लिए एक स्वतंत्र और प्रतिष्ठित जूरी पैनल का गठन


हरेश सोनी
चेयरमैन - जीजेएफ
पूरे देश में जेम्स एवं ज्वैलरी के कारोबार के प्रोत्साहन और ग्रोथ के लिए गठित नैशनल ट्रेड बॉडी दि ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी ट्रेड फेडरेशन (जीजेएफ) जेम्स एंड ज्वैलरी (जीएंडजे) इंडस्ट्री का सबसे प्रतिष्ठित नैशनल ज्वैलरी अवाड्र्स (एनजेए २०१५) आयोजित करने जा रहा है। इस वार्षिक पुरस्कार समारोह का उद्देश्य सदस्यों, सहयोगियों और वर्तमान में रत्न एवं आभूषण संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों की अपार प्रतिभा, नवाचार और रचनात्मकता को पहचान दिलाना है। एनजेए २०१५ में चार अलग अलग क्षेत्रों और २६ पुरस्कार श्रेणियों को शामिल किया गया हैं। चार अलग-अलग क्षेत्रों में सम्मिलित हैं: रिटेलर्स अवाड्र्स (केवल जीजेएफ के सदस्यों के लिए); मैन्युफैक्चरर अवाड्र्स (जीजेएफ के सदस्यों के लिए); ज्वैलर्स अवाड्र्स (इंडस्ट्री के सभी लोगों के लिए) और स्टूडेंट्स अवाड्र्स (वर्तमान में रत्न एवं आभूषण संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों के लिए)। एनजेए अवाड्र्स जेम्स एंड ज्वैलरी संस्थानों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स की उसकी रचनात्मक कौशल को प्रोत्साहित करने और उन्हें विशेष पहचान दिलाने के लिए है। इनके लिए १० अवाड्र्स होंगे जिनकी पुरस्कार राशि १५ लाख रुपए छात्रवृति के रुप में उन छात्रों को दी जाएगी जो अपने कैरियर आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने चाहते हैं। पुरस्कारों की प्रत्येक श्रेणी के अवाड्र्स के चयन के लिए विजेता की उत्कृष्टता को परिभाषित करने और उचित मूल्यांकन के लिए पर्याप्त एवं व्यक्तिगत समय दिया गया है।

जीजेएफ द्वारा यहां एनजेए डिजाइन डाइजेस्ट २०१५ नामक डाइरेक्टरी का भी अनावरण किया जाएगा। इस डाइरेक्टरी में एनजेए २०१५ के सभी प्रतिभागियों के मास्टर पीसेस को शामिल किया जाएगा। एनजेए डिजाइन डाइजेस्ट २०१५ को भारत भर में सभी जीजेएफ के सदस्यों और संघों को भेजा जाएगा।

जीजेएफ के चेयरमैन श्री हरेश सोनी ने कहा कि जीजेएफ को एनजेए २०१५ अवाड्र्स की मेजबानी करने में बड़ी खुशी हो रही है। बीते पांच सालों में जेम्सएंड ज्वैलरी इंडस्ट्री ने इंडियन इकोनोमी के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया है। इस इंडस्ट्री ने अपनी प्रतिभाशाली कारीगरों, ज्वैलरी डिजाइन, हीरों को तराशने और उसकी पॉलिश करने, प्रेसियर स्टोन्स और कॉस्ट एफिसिएंसी में वैश्विक लोकप्रियता हासिल की है। एनजेए २०१५ इंडस्ट्री में प्रेरणा, लगन और निष्ठा क्राफ्टिंग के लिए प्रचलित है। इन्नोवेशन और क्रिएटिविटी को प्रोत्साहित करना और मास्टरपीसेस तैयार करना और जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री में बिजनेस ग्रोथ हासिल करने में नया बेंचमार्क सेट करना एनजेए २०१५ का मूल उद्देश्य है।

जीजेएफ के एनजेए समिति के चेयरमैन श्री नितिन कदम ने कहा कि एनजेए २०१५ अवाड्र्स समारोह जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री के विकास एवं प्रगति में हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। ये पुरस्कार सबूत है कि जीजेएफ निष्पक्ष रुप से जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री और इससे जुड़े लोगों के कल्याण के लिए अथक प्रयास कर रहा है और इसे इंडस्ट्री का पूरा समर्थन प्राप्त है।

जीजेएफ के वाइस चेयरमैन श्री मनीष जैन ने कहा कि जीजेएफ के सदस्यों का विेशास, इंडस्ट्री और सरकार के विेशास ने निस्संदेह इस गैर-लाभकारी संगठन के विकास में योगदान दिया है और एनजेए अवाड्र्स को इंडस्ट्री का सबसे प्रतिष्ठित अवाड्र्स बनाया है।

अवाड्र्स की कैटेगरीज

ज्वैलर्स अवाड्र्स में दो कैटेगरीज हैं:

१. साल की पारंपरिक ज्वैलरी (उत्तर, दक्षिण, सेंट्रल- पूर्व और पश्चिम);

२. साल की युनिक ज्वैलरी डिजाइन (प्रेसियस मेटल्स और स्टोन्स से निर्मित)। ज्वैलर्स अवाड्र्स (उद्योग बिरादरी में सभी के लिए) का चयन विशेषज्ञों की जूरी पैनल द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं से होगा। इस अवाड्र्स के लिए जूरी शिल्प कौशल और डिजाइन तथा नवाचार के विशेष पहलुओं में योग्यता को बारीकी से निरीक्षण करेंगे। जीजेएफ के सदस्य इस अवाड्र्स के लिए आवेदन फार्म पर विवरण भरकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फार्म www.nja.co.in पर उपलब्ध है।

रिटेलर्स अवाड्र्स में १५ कैटेगरी हैं:

१. साल का बेस्ट डायमंड ज्वैलरी-इन वोग।

२. साल का बेस्ट डायमंड ज्वैलरी-बाइडल;

३. साल का बेस्ट गोल्ड ज्वैरी-इनवोग;

४. साल का बेस्ट गोल्ड ज्वैलरी-ब्राइडल;

५. साल का बेस्ट जड़ाउ ज्वैलरी-प्रेसियर स्टोन्स;

६. साल का बेस्ट जड़ाउ ज्वैलर-नॉन प्रेसियस स्टोन्स;

७. साल का बेस्ट कलर्ड स्टोन्स ज्वैलरी;

८. साल का बेस्ट युनिक एंड इन्नोवेशन प्रमोशन;

९. साल का बेस्ट एडवरर्टाइजिंग कैंपेन-प्रिंट;

१०. साल का बेस्ट एडवर्टाइजिंग कैंपेन ऑडियो विजुएल;

११. साल के बेस्ट सिंगल स्टोर (उत्तर, दक्षिण, पश्चिम, मध्य-पूर्व);

१२. साल का बेस्ट रिटेल चेन।

मैन्युफैक्चरर अवाड्र्स में ५ कैटेगरीज हैः

१. साल का बेस्ट डायमंड ज्वैलरी डिजाइन अवार्डः

२. साल का सर्वश्रेष्ठ गोल्ड ज्वैलरी डिजाइन;

३. साल का सर्वश्रेष्ठ जड़ाउ ज्वैलरी डिजाइन;

४. साल का सर्वश्रेष्ठ प्लेटिनम ज्वैलरी डिजाइन;

५. साल का सर्वश्रेष्ठ सी जेड ज्वैलरी डिजाइन (प्रेसियस मेटल्स से निर्मित)। मैन्युफैक्चरर अवाड्र्स का चयन विशेषज्ञों की जूरी पैनल द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं से होगा। इस अवाड्र्स के लिए जूरी शिल्प कौशल और डिजाइन तथा नवाचार के विशेष पहलुओं में योग्यता को बारीकी से निरीक्षण करेंगे। जीजेएफ के सदस्य इस अवाड्र्स के लिए आवेदन फार्म पर विवरण भरकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फार्म www.nja.co.in पर उपलब्ध है।