पी.एन. गाडगिल ज्वैलर्स के गाडगिल डायमंड फैक्टरी का शुभारंभ

रिटेल ज्वैलरी इंडस्ट्री के पायोनियर, विरासत, संपन्नता और कड़ी मेहनत के प्रतीक पी.एन. गाडगिल ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने नए डायमंड फैक्टरी के साथ डायमंड ज्वैलरी मार्केट में प्रवेश का फैसला किया है। शुक्रवार १९ दिसंबर, २०१४ को अंधेरी में ४००० वर्ग फुट में आलिशान 'गाडगिल हीरा फैक्टरी' का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर पी.एन. गाडगिल ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री सौरभ गाडगिल उपस्थित थे। विशुद्ध महाराष्ट्रीय ब्रांड के लिए लोकप्रिय इस कंपनी के ग्राहकों को अब डायमंड में लुभावनी हस्तनिर्मित डिजाइन मिलेगी।

१८२ साल पुराना यह ब्रांड शुद्धता, सेवा और गुणवत्ता के तीन सबसे शक्तिशाली स्तंभों पर खड़ा है। गाडगिल डायमंड फैक्टरी एक व्यापार उद्यम है और यहां डायमंड के ज्वैलरी उत्पादन में ४ गुना वृद्धि के आसार हैं। सोने की ज्वैलरी में डायमंड जड़े जाएंगे। ये बिलकुल माइक्रो सेटिंग वाले हस्तनिर्मित डायमंड ज्वैलरी होगें। इनमें इस्तेमाल किए जाने वाले सभी डायमंड्स गुणवत्ता मामले में जीआईए, आईसीआई, एसजीएल प्रमाणीकरण द्वारा प्रमाणित होंगे।

पी.एन. गाडगिल ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री सौरभ गाडगिल ने इस अवसर पर कहा कि मेरे पूर्वजों के विरासत के इस कारोबार को जारी रखना चुनौती से कम नहीं है। यह उनके विचारों का सम्मान करना और उनके द्वारा किया गया महान काम को जारी रखना अपने आप में सबसे बड़ा काम है। बाजार की जरूरत के अनुसार अपने ब्रांड को आज के परिवेश में सुधारना अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है और हमारा यह नया प्रोजेक्ट हमें नई ऊंचाईयों तक ले जाएगा। गाडगिल डायमंड फैक्टरी में अद्वितीय और अति सूक्ष्म हस्तनिर्मित डायमंड के ज्वैलरी डिजाइन किए जाएंगे।

पी.एन. गाडगिल ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड रचनात्मकता के क्षेत्र में १८२ उत्कृष्टता के वर्ष और महिलाओं के लिए सुंदर एवं बेहतरीन ज्वैलरी तैयार करने वाला एक प्रतिष्ठित ज्वैलर है। श्री सौरभ गाडगिल के नेतृत्व में पी.एन. गाडगिल ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड आधुनिक भारतीय महिलाओं की पसंद के मुताबिक ब्रांड तैयार कर रही है।