|
||
|
कारपोरेट जगत के लिए पोपली समूह ने लक्जरी उपहार की श्रृंखला जारी की |
लक्जरी कारपोरेट उपहार का बाजार, खास कर एशियाई और मध्य पूर्व के देशों में तेजी से बढ़ रहा है। नए कारोबार को पाने या पुराने कारोबार को कायम रखने के लिए अनूठा उपहार वाकई में एक अलग भूमिका निभाता है।
पोपली समूह को इस बात के लिए भी क्रेडिट जाता है कि इसने कारपोरेट गिफ्टिंग के दायरे में काफी संख्या में प्रोडक्ट और ब्रांड को शामिल किया। इनमें ९९.९९ फीसदी शुद्धता वाले स्विस गोल्ड बार से लेकर स्टर्लिंग सिल्वर टेबलवेयर और उपहार के अन्य सामान, स्विस की घडि़यां जिनमें ओमेगा, राडो, टैगहेयर घडि़यां आदि शामिल हैं। इसके साथ ही लक्जरी मोबाइल कम्यूनिकेशन के शुरूआती ब्रांड वच्र्यू और मोंटेग्रापा के प्रीमियम राइटिंग इंस्ट्रूमेंट भी इसमें शामिल हैं। हमारा मुंबई में स्टोर का एक नेटवर्क भी है जो कि हर सामान पर पर्सनलाइजेशन की सुविधा उपलब्ध कराता है। उपहारों पर कंपनी का नाम और लोगो लेजर किरणों की सहायता से उकेरा जाता है। कंपनी के महत्वपूर्ण क्लाइंटों की सूची में बजाज समूह, रिलायंस, एशियन पेंट, टोटल फिना और कई अन्य। पोपली समूह के निदेशक श्री राजीव पोपली का कहना है ‘पोपली समूह का कारपोरेट उपहार इस समय चल रहे कारपोरेट उपहार की प्रवृत्तियों को ध्यान में रख कर ही तय किया गया है। हम अपने ग्राहकों को इस बात के प्रति ओशस्त करते हैं कि हम उन्हें पूरा गिफिटंग सोल्यूशन प्रदान करेंगे। हम अपने ग्राहकों की एक्सक्लूसिविटिभ् को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।‘ |