एसजीएल का नेपाल जेम एंड ज्वैलरी एसोसिएशन के साथ समझौता

लंदन स्थित सोलिटेयर जेमोलोजिकल लैबोरेटरीज (एसजीएल) ने नेपाल के काठमांडू में एसजीएल के लैब शुरु करने के लिए नेपाल जेम एंड ज्वैलरी एसोसिएशन के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किया। एसजीएल के दुबई और भारत के नौ स्थानों में लैब है।

नेपाल के मार्केट प्रवेश करने वाला यह पहला अंतरराष्ट्रीय प्रयोगशाला होगा जिसने एक संघ के साथ रणनीतिक गठबंधन किया है। नेपाल जेम एंड ज्वैलरी एसोसिएशन (एनईजीजेए) नेपाली वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंतगर्त कार्यरत सबसे बड़ा ज्वैलरी ट्रेड बॉडी है। यह बॉडी देश के संगठनों का प्रतिनिधित्व करता है।

समझौता ज्ञापन पर एनईजीजेए के प्रेसीडेंट मनीष लालप्रधान और एसजीएल के निदेशक चिराग सोनी ने नेपाल के उद्योग एवं दूरसंचार मंत्री डॉ. मिनेंद्ररिजाल और अन्य प्रतिष्ठित सहयोगियों और नेपाली आभूषण बिरादरी के सदस्यों की उपस्थिति में दस्तखत किए।

इस अवसर पर श्री लालप्रधान ने कहा कि हम नेपाल में उपलब्ध विशाल मणि संसाधनों के प्रमाणीकरण और मानकीकरण में एसजीएल का स्वागत करते हैं। इससे नेपाली ज्वैलरी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क बनाने मदद मिलेगी और हमारे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों पारदर्शक उत्पाद मिलेंगे।

पिछले कुछ साल में नेपाल में सोने और हीरे की खपत में तेजी से वृद्धि हुई है। इसके कारण यहां बड़ी संख्या में ज्वैलरी कंपनियां शुरु हुई हैं। एनईजीजेए ने पहली बार फैशन शो का आयोजन किया जिसमें कुछ सुंदर गहने कृतियों का प्रदर्शन किया गया।

श्री सोनी ने इस अवसर पर कहा कि एसजीएल को एनईजीजेए के साथ मिलकर काम करने में काफी खुशी हो रही है और हम इसका स्वागत करते हैं। नेपाल में रत्न किस्मों की भरपूर खानें हैं जो एकदम स्वदेशी हैं और इनके प्रमाणीकरण से व्यापार और लेन-देन में पारदर्शिता आएगी। डायमंड ज्वैलरी भी तेजी से महत्वपूर्ण श्रेणी होता जा रहा है और इस क्षेत्र में आने वाले वर्षों में भारी वृद्धि हम देखेंगे।