स्वारोवस्की ने कोल्हापुर के अग्रणी रिटेलरों के लिए स्वारोवस्की

जिर्कोनिया और जीएसटी पर एजुकेशन वर्कशॉप का आयोजन किया

स्वारोवस्की जेमस्टोन्स बिजनेसेस ने २ अक्तूबर, २०१६ को कोल्हापुर और संपूर्ण महाराष्ट्र के ज्वैलर्स के लिए स्वारोवस्की जिर्कोनिया के प्योर ब्रिलियंस के बारे में बताने के लिए पहली बार शैक्षणिक वर्कशॉप का आयोजन किया। यह आयोजन काफी सफल रहा।

वर्कशॉप में कोल्हापुर डिस्ट्रिक्ट सराफा एसोसिएशन के प्रेसीडेंट और महेंद्र ज्वैलर्स के निदेशक भरतजी ओसवाल को वर्कशॉप के मुख्य अतिथि के रुप में सम्मानित किया गया। उन्होंने स्वारोवस्की को कोल्हापुर में स्वारोवस्की जिर्कोनिया के कार्यशाला के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी इस तरह के प्रोग्रामों के आयोजन के लिए सहयोग देने का समर्थन दिया। वे स्वारोवस्की जिर्कोनिया से निर्मित गुणवत्ता वाली ज्वैलरी बेचने के पक्ष में थे और उपस्थित सभी कोल्हापुर के रिटेलरों से इसे आगे बढ़ाने का अनुरोध किया। इस इवेंट में जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित रिटेलर्स, मैन्यूफैक्चरर्स और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

वर्कशॉप का उद्देश्य रिटेलरों में स्वारोवस्की ब्रांड और उसके उत्पादों तथा वैल्यू एडेड सेवाओं के प्रति जागरुकता और शिक्षा देना था। इस कार्यशाला में पुणे और पूरे महाराष्ट्र के सोने और चांदी के आभूषण निर्माताओं, थोक व्यापारी, खुदरा विक्रेताओं, डिजाइनर और स्टोन डीलरों ने भाग लिया।

कार्यशाला के दौरान दी गई जानकारी के आधार पर ज्वैलरों में उत्पादों एवं सेवाओं के उपयोग को बढ़ावा देने, उन्हें डिजाइन और ट्रेन्ड सेवाएं देना तथा आगामी सीजन के लिए ग्राहकों के लिए रचनात्मक निर्माण पर जोर दिया गया। वर्कशॉप में भी प्रतिभागियों ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया और विचारों का आदान-प्रदान किया।

स्वारोवस्की ने कार्यशाला को अपने प्रेजेंटेशन और इंटरएक्टिव सत्रों के माध्यम से अत्यंत शिक्षाप्रद बनाया। इसमें ब्रांड प्रस्तुत किया गया और उत्पादों के फिल्म दिखाए गए। संपूर्ण उत्पाद और अप्लीकेशन लैब आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ आकर्षक ज्वैलरी डिजाइनों और ट्रेन्ड से उन्हें मोहित किया गया। इन उत्पादों को प्योर ब्रिलियंस स्वारोवस्की जिर्कोनिया से तैयार किया गया था और इन्हें देशभर में फैले जिर्कोनिया के ब्रांड पार्टनरों ने तैयार किया था।

स्वारोवस्की ने कार्यशाला को कोल्हापुर के ज्वैलर्स के लिए जीएसटी शिक्षा की जरूरत देखते हुए आगे बढ़ाया और प्रोफेशनल चार्टर्ड एकाउंटेंट चेतन ओसवाल द्वारा जीएसटी पर प्रस्तुति का आयोजन किया गया। इसे काफी सराहा गया और वर्कशॉप के लिए यह काफी विशेष रहा।

स्वारोवस्की के इस एजुकेशन वर्कशॉप के प्रति प्रतिक्रिया और ज्वैलर्स के फीडबैक काफी सकारात्मक और बेजोड़ थे। इसकी सभी पहलुओं से बहुत सराहना हुई। कार्यशाला के दौरान उपलब्ध कराई गई जानकारी से वे बहुत संतुष्ट थे तथा उन्होंने इस तरह की कार्यशालाओं को नियमित रूप से स्वारोवस्की द्वारा आयोजित कराए जाने का अनुरोध किया।

स्वारोवस्की के प्रबंध निदेशक, भारत, राजेंद्र जैन ने कहा कि स्वारोवस्की के एजुकेशन वर्कशॉप अपने आप में सफल जागरुकता प्रोग्राम होते हैं जो उसके ब्रांड की पैठ को मजबूत बनाते हैं। य़हा रिटेलरों, होलसेलरों और मैन्यूफैक्चरर्स को मिलने और अपने क्षेत्रों के लिए बिजनेस गठबंधन का मौका देता है। इसके अलावा रिटेलरों के बिजनेस अवसरों को भी सीधे स्वारोवस्की ब्रांड के साथ जोड़ने का मौका देता है।

स्वारोवस्की जेमस्टोन्स बिजनेस के ब्रांडिंग पार्टनर ब्लू लोटस के किशोर जैन व दीक्षित जैन और उनके डिस्ट्रीब्यूटर्स श्रीजी ज्वैलर्स के मयूर शाह ने इवेंट की शोभा बढ़ाई और स्वारोवस्की जिर्कोनिया पर अपनी सहमति से प्रतिभागियों को प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने पूरे विश्व में उपलब्ध सबसे बेहतरीन और विश्वसनीय गुणवत्ता में एक दुनिया स्टोन्स से तुलना की। उन्होंने स्वारोवस्की जिर्कोनिया को ज्वैलरी के रुप में इस्तेमाल करने का अनुरोध किया तथा भारत में अपने ग्राहकों को गुणवत्ता वाले उत्पादों को पेश करने पर खुशी जताई।

स्वारोवस्की जेन्यून जेमस्टोन्स और जिर्कोनिया

प्रेरणात्मक प्रतिभा स्वारोवस्की का रचनात्मकता और नवीनता के क्षेत्र में १२० से अधिक वर्षों का इतिहास है। यह एक बहुमुखी अंतरराष्ट्रीय कंपनी है और १९६५ से प्रीसिजन कट जेन्यून जेमस्टोन्स और जिर्कोनिया का विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता है। कंपनी के संस्थापक डैनियल स्वारोवस्की और प्रीसिजन कटिंग ज्वैलरी स्टोन् क् सॆ क्रांतिकारी मशीनरी तैयार करने के आधार पर स्वारोवस्की परफेक्ट कट और कलर्स विकसित करने के प्रति समर्पित है जिससे कि जेन्यून और क्रिएटेड में फर्क नजर आ सके। ५० वर्षों के कारोबारी के रुप में स्वारोवस्की जेम्स्टोन बिजनेस रेस्पांसिबल ज्वैलरी काउंसिल का एक प्रमाणित सदस्य है। यह अग्रणी फाइन एवं ब्रिज ज्वैलरी, वॉचेस, आईवेयर और संबंधित इंडस्ट्रीज के लिए प्रमुख प्रेरणा का स्रोत है। स्वारोवस्की अपने ग्राहकों के साथ पार्टनरशिप करने में हमेशा आगे रहती है जिससे कि उन्हें कस्टोमाइज्ड प्रोडक्ट सोल्यूशंस और सर्विसेस मिल सकें और जेन्यून जेमस्टोन्स का सफल इंटिग्रेशन हो सके तथा जिर्कोनिया का उनके डिजाइन, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, प्रोडक्शन तथा मार्केटिंग प्रोसेस में समावेश हो सके।