तारा ज्वैलर्स ने छह नए शॉप-इन-शॉप फॉर्मेट के आउटलेट्स शुरु किया
भोपाल, चंडीगढ़, इंदौर, जयपुर, जालंधर व रायपुर में

तारा ज्वैलर्स ने प्रमाणित डायमंडस् और हॉलमार्क वाली गोल्ड ज्वैलरी के उत्कृष्ट शिल्प कौशल और उत्तम डिजाइनों की बिक्री के लिए छह और नए शॉप-इन-शॉप का आउटलेट्स खोला है। नए आउटलेट्स शापर्स स्टॉप के स्टोर्स जैसे भोपाल में डीबी सिटी मॉल, भोपाल; एलांटे मॉल, चंडीगढ़; बीपीके स्टार बिल्डिंग, इंदौर; वल्र्ड टड्ढेड पार्क, जयपुर; एमबीडी निओपोलिस मॉल, जालंधर; और अंबुजा सिटी सेंटर, रायपुर में शुरु किए गए हैं।

इन स्टोरों में रोज पहनने के लिए बेहतरीन डिजाइनयुक्त लाइटवेइट ज्वैलरी जैसे नेकलेस सेट, चेन, अंगूठियां, पेंडेंट, कंगन, झुमके औऱ चुड़ियों का संग्रह है। यहां सिगनेचर ज्वैलरी कलेक्शन खासकर इंटरनैशनल बेस्ट सेलर्स, बंधन, रायरा की तरह दूसरे और सुंदर उत्पाद भी मिलेगें।

इन आउटलेट्स के उद्घाटन अवसर पर तारा ज्वैलर्स ने शॉपर्स स्टॉप के ग्राहकों को ५००० रुपए और १०,००० रुपए की अधिक की खरीदारी पर क्रमशः ५०० रुपए और १००० रुपए के गिफ्ट वाउचर मिलेंगे।

उदघाटन के मौके पर तारा ज्वैल्स लिमिटेड के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (रिटेल) श्री विक्रम रायजादा ने कहा- ‘शॉपर्स स्टॉप भारत में डिपार्टमेंट स्टोरों का एक प्रमुख चेन है और यहां प्रासंगिक ग्राहक सेगमेंट में कस्टमरों की संख्या अधिक है। हमारे नए आउटलेट्स तारा ज्वैल्स की रिटेल रणनीति के तहत हुई है। कस्टमर किफायती दामों पर तारा के उच्च मानकों वाली ज्वैलरी का लाभ ले सकते हैं।

तारा ज्वेल्स लिमिटेड अंतरराष्ट्रीय खुदरा क्षेत्र में १८ वर्षों से है और इसके किफायती लक्जरी कलेक्शनों में इंटरनैशनल थर्ड पार्टी जेम्स लैब्स द्वारा प्रमाणित क्वालिटी डायमंड्स और बीआईएस हॉलमाक्र्ड गोल्ड शामिल हैं।

तारा ज्वेल्स लिमिटेड के बारे में

साल २००१ में शुरु हुई तारा ज्वेल्स लिमिटेड डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग से लेकर रिटेलिंग तक एक एकीकृत कंपनी है तथा ऑस्ट्रेलिया, चीन, यूरोप, भारत और अमेरिका इनकी व्यापक वितरण नेटवर्क है। वैश्विक स्तर पर तारा ज्वैल्स प्रतिष्ठित कंपनी है। भारत के जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल का साल २००६ से २००९ तक लगातार तीन साल ईपीजेड और ईओयू परिसरों से स्टडेड ज्वैलरी के लिए दिवतीय सर्वोच्च निर्यातक का सम्मान मिला है।

तारा ज्वेल्स लिमिटेड ने २०१० में अपने तारा ज्वैलर्स ब्रांड नाम से रिटेल स्टोर खोला। आज कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाले देश के उत्तर, मध्य और पश्चिम भारत में स्टोर संचालित होते हैं। तारा ज्वैलर्स अपने ग्राहकों को डिजाइन उत्कृष्टता और रचनात्मकता के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय खुदरा विशेषज्ञता के लिए प्रतिबद्ध ग्राहक केंद्रित अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं।