लाला जुगल किशोर ज्वैलर्स की आभूषण पारखी तान्या रस्तोगी ने

किया ब्राइडल ज्वैलरी कलेक्शन में अवधि रॉयल्टी का इस्तेमाल

विरासती ज्वैल्स के लिए मशहूर आभूषण पारखी तान्या रस्तोगी ने लाला जुगल किशोर ज्वैलर्स के ब्राइडल कलेक्शन के सीमित रेंज को लांच किया है। इस कलेक्शन में अवध की समृद्ध विरासत का समावेश है जहां प्रत्येक पीस में अद्वितीय प्रेरणा है।

तान्या रस्तोगी जो कि एक डिजाइनर हैं, का मानना है कि हर दुल्हन अद्वितीय होती है और सब अपने पास एक ब्राइडल परिधान रखने की आकांक्षा रहती है। यह ब्राइडल कलेक्शन उनकी विश्वास का प्रतीक है जहां प्रत्येक ज्वैल्स को भारतीय संस्कृति के अनुरुप पिरोया गया है। इस स्टेटमेंट कलेक्शन में दस्तकारी बेजोड़ है और इसमें हार, चोकर्स हैं जो १८ कैरेट गोल्ड और प्रेसियस स्टोन्स जैसे अनकट डायमंड्स, रुबीज और एमराल्ड का इस्तेमाल करते तैयार किए गए हैं।