वामन हरि पेठे ज्वैलर्स का ई-कॉमर्स क्षेत्र में प्रवेश - www.whp.net.in आपका अपना ऑनलाइन ज्वैलरी स्टोर


श्री आदित्य पेठे
डब्ल्यूएचपी ज्वैलर्स के निदेशक
डब्ल्यूएचपी (वामन हरि पेठे) ज्वैलर्स ने ई-कॉमर्स के क्षेत्र में कदम रखा है। इसका अब आपका अपना ऑनलाइन ज्वैलरी स्टोर हो गया है। महाराष्ट्र, गोवा और इंदौर के २१ प्रमुख स्थानों में अपनी उपस्थिति से डब्ल्यूएचपी ज्वैलर्स का ग्राहक डेटाबेस बहुत बड़ा हो गया है और अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के शुरु होने से डब्ल्यूएचपी के ब्रांड को अब दुनिया भर के उपभोक्ताओं को अपनी ज्वैलरी प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। आज तेजी से बढ़ रही दुनिया में हर कोई शारीरिक रूप से अपने पसंदीदा आभूषण की दुकान में नहीं जा पाता, लेकिन फिर भी उन्हें अपने विश्वसनीय स्रोत से ही प्रामाणिक और विशुद्ध ज्वैलरी खरीदना पसंद आता है। डब्ल्यूएचपी ज्वैलर्स ने अपने ऐसे उपभोक्ताओं की आवश्यकता को पूरा करने के लिए ही व्यापक ऑनलाइन स्टोर खोला है जिससे कि उनतक पहुंचा जा सके।

इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन एवं उत्कृष्ट डिजाइन के लिए पायोनियर माना जाने वाला , डब्ल्यूएचपी www.whp.net.in ऑनलाइन " ज्वैलरी बुटीक " के लिए अनूठा कांसेप्ट लेकर आया है जहां विशेषज्ञ डिजाइनर ग्राहकों को उनकी जरूरत के अनुसार सही डिजाइन चुनने में मदद करेंगे। इसका उद्देश्य बीस्कोप डिजाइन की पेशकश करना है जिससे कि ग्राहक मेटल और स्टोन्स के चयन से लेकर उसके पीस बनाने तक जड़े रहें। प्रत्येक डिजाइन की पेशकश अद्वितीय और विशेष होगा और पर ही ऐसे इसकी खास विशेषताएं पेश की जाएंगी जैसे रिस्टोर, कस्टोमाइजेशन और ट्राई एट होम। यह वेबसाइट उपभोक्ताओं के अनुकूल है और आभूषण खरीदने के लिए यहां नेविगेट करना अत्यंत आसान और नए अनुभव प्रदान करने वाला होगा।

वेबसाइट पर अत्यंत किफायती और विशाल रेंज में नेकलेस, झुमके, नाक-पिन, चूड़ियां, कंगन, पेंडेंट सेट, रिंग्स के सिगनेचर डिजाइंस के साथ साथ सोने और चांदी के सिक्के खरीदे जा सकते हैं। इस ऑनलाइन स्टोर में हीरे के गहने और प्लैटिनम लव बैंड्स भी मिलेंगे। इस साइट पर लुभावनी रेंज में हर किसी के लिए १२०० रुपए से लेकर ८ लाख रुपए तक के उत्पाद हैं।

डब्ल्यूएचपी ज्वैलर्स के निदेशक श्री आदित्य पेठे ने इस अवसर पर कहा कि हमारा डब्ल्यूएचपी ज्वैलर्स ब्रांड एक बेहद उपभोक्ता केंद्रित ब्रांड हैं और हमने अपने ब्रांड की प्रसिद्धि को देखकर महसूस किया कि ई-कॉमर्स के माध्यम से हम दुनिया भर में अपने ग्राहकों तक पहुँच बना सकते हैं। ज्वैलरी के कारोबार में हम लगभग १०७ साल से हैं और इन दिनों में हमने करोडों लोगों का विश्वास जीता है। हमारे उपभोक्ताओं को ज्वैलरी की शैली और गुणवत्ता की सख्त पहचान है। हम उनके मुताबिक डिजाइन तैयार करते हैं। यह हमारे ऑनलाइन स्टोर के लिए सबसे बड़ा असेट है। यह हमें अन्य ई-कॉमर्स पोर्टलों के आभूषणों से अलग करता है। हमारी अपनी पहचान है और ई-कॉमर्स में हमारी उपस्थिति से भौतिक और भौगोलिक दोनों सीमाओं को तोडक़र विश्वभर में हमारे उत्पादों को हर ग्राहक तक पहुंचाया जा सकेगा।

हमारे उत्पाद भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिपिंग के लिए उपलब्ध हैं और हम इसे ५ से १२ कार्य दिवसों में वितरित कर सकेंगे। साइट पर गिफ्ट वाउचर, डिस्काउंट, प्रमोशनल कूपन आदि ऑनलाइन ग्राहकों के लिए ऑफर किए जाएंगे।